Advertisement

ब्राजील के अमेजन में प्लेन क्रैश... विमान में सवार सभी 14 लोगों की मौत

यह विमान मैनुआस एयरोटैक्सी एयरलाइन का था. कंपनी ने बयान जारी कर इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती. 

ब्राजील में प्लेन दुर्घटना ब्राजील में प्लेन दुर्घटना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:56 AM IST

ब्राजील के अमेजन में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना अमेजन के बार्सेलोस प्रांत में हुई.

अमोजोनस के गवर्नर विल्सन लीमा ने बताया कि हमें खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि शनिवार को बार्सेलोस में विमान दुर्घटना में दो क्रू मेंबर्स सहित 12 यात्रियों की मौत हो गई. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. 

Advertisement

यह विमान मैनुआस एयरोटैक्सी एयरलाइन का था. कंपनी ने बयान जारी कर इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती. 

बयान में कहा गया कि हम इस मुश्किल समय में पीड़ित लोगों की निजता का सम्मान करते हैं. हम जांच के साथ-साथ सभी आवश्यक जानकारी मुहैया कराते रहेगे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मृतकों में अमेरिकी नागरिक भी हैं लेकिन अभी इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement