Advertisement

ब्राजील में प्लेन क्रैश, वेल के पूर्व सीईओ समेत 7 लोगों की मौत

ब्राजील की एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक विमान में दो पायलट के अलावा छह लोग सवार थे. इनमें वेल के पूर्व सीईओ रोजर एग्नेली, उनकी पत्नी और दो बच्चे शामिल थे. शनिवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हुए हादसे में सभी की जान चली गई.

केशव कुमार
  • साउ पाउलो,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

ब्राजील के साउ पाउलो शहर के उत्तरी इलाके में हुए एक विमान हादसे में दिग्गज खनन कंपनी वेल के पूर्व सीईओ रोजर एग्नेली और उनके परिजनों सहित सात लोगों की मौत हो गई. 56 साल के एग्नेली सदी की शुरुआती दशक में वेल का नेतृत्व करते थे.

उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हादसा
ब्राजील की एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक विमान में दो पायलट के अलावा छह लोग सवार थे. इनमें वेल के पूर्व सीईओ रोजर एग्नेली, उनकी पत्नी और दो बच्चे शामिल थे. शनिवार को उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हुए हादसे में सभी की जान चली गई. एग्नेली ने अपनी मेहनत से वेल को खनन कंपनियों में सबसे आगे पहुंचाया था

Advertisement

जमीन पर खड़ा एक आदमी भी शिकार
रिपोर्ट के मुताबिक हादसे की जगह पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक विमान ने उत्तरी साउ पाउलो से ही उड़ान भरी थी. इसके थोड़ी देर बाद ही क्रैश होकर एक घर पर गिर गया. जमीन पर भी एक आदमी इस हादसे का शिकार हो गया. हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement