Advertisement

BRICS सम्मेलन में शी जिनपिंग का बॉडीगार्ड डिटेन, देखते रह गए चीनी राष्ट्रपति, Video

राष्ट्रपति जिनपिंग बुधवार को जब ब्रिक्स के रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनके एक सहयोगी को वहां तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने रोक लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शी जिनपिंग ब्रिक्स सम्मेलन के लिए बिछाए गए रेड कार्पेट पर जा रहे हैं. उनके पीछे उनका सुरक्षाकर्मी भी है, लेकिन जल्द ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मी उन्हें रोक देते हैं और दरवाजा बंद कर देते हैं.

ब्रिक्स में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिक्स में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में 15वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. ब्रिक्स देशों के प्रमुख राजधानी जोहान्सबर्ग में हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन बुधवार को ब्रिक्स समिट के दौरान एक अजीबोगरीब घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

राष्ट्रपति जिनपिंग बुधवार को जब ब्रिक्स के रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनके एक सहयोगी को वहां तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने रोक लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शी जिनपिंग ब्रिक्स सम्मेलन के लिए बिछाए गए रेड कार्पेट पर जा रहे हैं. उनके पीछे उनका सुरक्षाकर्मी भी है, लेकिन जल्द ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मी उन्हें रोक देते हैं और दरवाजा बंद कर देते हैं.

Advertisement

इस दौरान शी जिनपिंग कई बार पीछे पलटकर देखते हैं. वह इस दौरान भ्रम की स्थिति में नजर आते हैं. वह कई बार रुक-रुक कर पीछे देखते हैं कि आखिर चल क्या रहा है. इस बीच दरवाजे को हिलते देखा जा सकता है, जिससे पता चला है कि बाहर धक्का-मुक्का चल रही है.

इस दौरान शी जिनपिंग ने ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित भी किया. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के आधार पर सभी देशों को संयुक्त रूप से लिखना चाहिए ना कि सिर्फ किसी मजबूत देश के कहने पर. ब्रिक्स देशों को एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होना चाहिए विभाजनकारी नीतियों से दूर रहना चाहिए.

शीत युद्ध की मानसिकता अभी भी डरा रही

उन्होंने कहा कि हमें शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग बढ़ाना चाहिए. शीत युद्ध की मानसिकता अभी भी हमारी दुनिया को डरा रही है. जियो पॉलिटिकल स्थिति गंभीर हो रही है. ब्रिक्स देशों को शांतिपूर्ण विकास की दिशा में काम करते रहना होगा. हमें ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, राष्ट्रीय सुरक्षा पर उच्च अधिकारियों की बैठक का सही इस्तेमाल करने की जरूरत है. 

Advertisement

जिनपिंग ने कहा कि हमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सहयोग का विस्तार करना चाहिए. इसके साथ ही एआई तकनीक की विश्वसनीयता की दिशा में लगातार सुधार पर काम करना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement