Advertisement

'कभी नहीं भूलूंगी ये दिन', पुलिस वैन में बैठ शादी में पहुंची दुल्हन!

शादी में दुल्‍हन ने पुलिस की वैन में एंट्री की. इसे देख दूल्‍हा और मेहमान हैरान रह गए. एकबारगी को उन्‍हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में पता चला कि जिस गाड़ी से दुल्‍हन को आना था, वह खराब हो गई थी. इसके बाद मदद के लिए पुलिस पहुंची और उन्होंने दुल्हन को शादी समारोह तक पहुंचाया.

पुलिस वैन से शादी में पहुंची दुल्‍हन अलीशा (Credits: Alisha Brierley) पुलिस वैन से शादी में पहुंची दुल्‍हन अलीशा (Credits: Alisha Brierley)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

जब शादी में दुल्‍हन की एंट्री पुलिस की वैन में हुई तो बाराती सन्‍न रह गए. असल में जिस गाड़ी से दुल्‍हन आने वाली थी, उसमें अचानक तेल लीक होने लगा. परेशानी में घिरी दुल्‍हन की पुलिसवालों ने मदद की. दुल्‍हन ने कहा कि वह यह दिन कभी भी नहीं भूल पाएंगी. 

23 साल की दुल्‍हन अलीशा ब्रीरली पेशे से ब्‍यूटीशियन हैं. उनकी जब गाड़ी खराब हुई तो वह शादी समारोह स्थल से 50 मिनट की दूरी पर थीं. इसके बाद वह फूट-फूट कर रोने लगीं.

Advertisement

जहां गाड़ी खराब हुई, वहां पर एक फुटबॉल मैच में पुलिसवालों की ड्यूटी लगी थी. इसी दौरान अलीशा की 34 साल की दोस्‍त साराह जेन क्‍लार्क उनके पास गई और मदद मांगी.

इसके बाद पुलिसवाले अलीशा, उनकी मां और अन्‍य लोगों को चर्च तक लेकर गए. जब अलीशा को उनके दूल्‍हा, ल्‍यूक (24) और वहां मौजूद 100 से ज्‍यादा मेहमानों ने पुलिस की गाड़ी से उतरते देखा तो वे हैरान रह गए. 

अलीशा ने बताया कि गाड़ी खराब हुई तो उन्‍हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्‍या करेंगी? लेकिन, उनकी दोस्‍त साराह पुलिसवालों के पास गई और मदद मांगी. 

अलीशा ने पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की. पुलिस वाले दुल्‍हन को ब्रिटेन के वेस्‍ट मिडलैंड्स में मौजूद वेडन्‍सबरी (Wednesbury) के बैंक्‍स स्‍टेडियम से सेंट पॉल चर्च तक लेकर गए. 

बता दें कि अलीशा तीन बच्‍चों की मां हैं. उन्‍होंने बताया कि पुलिस वालों ने उनका वीडियो भी बनाया और मजाकिया अंदाज में कहा, 'ल्‍यूक (अलीशा का मंगेतर) यह आपके लिए उम्रकैद है. इसके बाद उन्‍होंने कैमरा मेरी तरफ घुमा दिया'.

Advertisement

अलीशा ने कहा कि वह पुलिस वालों को थैंक्‍स कहना चाहेंगी. वे सभी बहुत शानदार लोग थे और उन लोगों ने इस खास अवसर पर मेरी तुरंत मदद की. 

अलीशा ने बताया कि जब वह शादी के वेन्यू पर पहुंचीं तो उनके दोस्‍तों ने पूछा कि तुम्‍हारे साथ क्‍या हुआ. सच्चाई जानने के बाद उन लोगों से राहत की सांस ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement