Advertisement

ब्रिटेन में 6 से 11 साल के बच्चों को मॉडर्ना वैक्सीन लगाने की मंजूरी

ब्रिटेन ने गुरुवार को 6 से 11 साल के बच्चों में मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. इससे पहले 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को मॉडर्ना का टीका लगाने की इजाजत दी गई थी.

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST
  • 50 करोड़ से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके
  • दुनिया में एक फिर से बढ़ रहे हैं Covid मामले

ब्रिटेन के दवा नियामक ने गुरुवार को छह से 11 साल तक के बच्चों में मॉडर्ना की कोविड रोधी वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. मॉडर्ना की वैक्सीन को स्पाइकवैक्स (Spikevax) के नाम से भी जाना जाता है. मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने बताया कि सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावशीलता के जरूरी मानकों को पूरा करने के बाद ही यह मंजूरी दी गई है. 

Advertisement

कोरोना वायरस के लगातार सामने आते नए वैरिएंट्स से मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन अपने लोगों को मजबूत करने में जुटा है.  हालांकि, ज्यादातर बच्चों में COVID-19 के हल्के या कोई लक्षण भी नहीं देखे गए, फिर भी वे वायरस फैला सकते हैं और कुछ के गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा बना रहता है, इसलिए उनको टीका लगाने का फैसला लिया गया है. यहां बता दें कि दुनिया भर में कोरोना के 50 करोड़ से ज्यादा मामले आ चुके हैं.

गौरतलब है कि स्पाइकवैक्स को ब्रिटेन में 12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई थी.  इससे पहले इस उम्र वर्ग के बच्चों को फाइजर की वैक्सीन लगाने की अनुमति दी जा चुकी है. इसके साथ ही ब्रिटेन के दवा नियामक ने 50 साल तक के वयस्कों के लिए फ्रांसीसी फर्म वलनेवा (Valneva) की आसानी से स्टोर होने वाली कोविड -19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.

Advertisement

एमएचआरए के प्रमुख जून राइन ने एक बयान में कहा कि  अब यह सरकार के टीकाकरण सलाहकारों पर निर्भर करता है कि इस 6-11 साल के आयु वर्ग के बच्चों को सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मॉडर्ना का टीका लगाया जाए या नहीं. 

मॉडर्ना ने पिछले साल कहा था कि मैसेंजर आरएनए (mRNA) तकनीक पर आधारित इसकी दो-खुराक वाली वैक्सीन ने 6 से 11 साल के बच्चों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पैदा की हैं और  ट्रायल के दौरान किशोरों और वयस्कों में बराबर एंटीबॉडी देखी गईं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement