Advertisement

Explainer: जानिए उस कोरोना वैक्सीन के बारे में सब कुछ, जो 6 साल के बच्चों को लगाने जा रहा है ब्रिटेन

स्पाइकवैक्स को ब्रिटेन में 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई थी. इसके बाद कम उम्र के बच्चों को ये वैक्सीन देने की मंजूरी दी गई.

मॉडर्ना की वैक्सीन स्पाइकवैक्स को ब्रिटेन में 6 से 11 साल के बच्चों के लिए मंजूरी दी गई है. मॉडर्ना की वैक्सीन स्पाइकवैक्स को ब्रिटेन में 6 से 11 साल के बच्चों के लिए मंजूरी दी गई है.
aajtak.in
  • लंदन,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • 6-11 साल के बच्चों के लिए मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी
  • वैक्सीन को स्पाइकवैक्स के नाम से जाना जाता है

ब्रिटेन ने 6-11 साल के बच्चों के लिए मॉडर्ना की कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. मेडिसंस एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने कहा कि मॉडर्ना के वैक्सीन को स्पाइकवैक्स के नाम से जाना जाता है. ये सिक्योरिटी, क्वालिटी और इफेक्टिवनेस के जरूरी मानकों पर पूरी तरह खरी उतरी है, इसके बाद ही मंजूरी दी गई है.

Advertisement

बता दें कि ज्यादातर बच्चों में कोरोनावायरस के हल्के या कोई लक्षण नहीं देखे जाते हैं, फिर भी वे वायरस फैला सकते हैं और कुछ के गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा बना रहता है, क्योंकि अभी भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन और इसके सब वैरिएंट के मामले देखे जा रहे हैं. इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. रॉयटर्स टैली के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना के 500 मिलियन से ज्यादा केस हो गए हैं.

12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को पहले ही वैक्सीन की मंजूरी 

स्पाइकवैक्स को ब्रिटेन में 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए पहले ही मंजूरी दे दी गई थी. इसके बाद कम उम्र के बच्चों को ये वैक्सीन देने की मंजूरी दी गई. इससे कुछ घंटे पहले ही 50 साल तक के लोगों के लिए फ्रांसीसी फर्म वालनेवा की वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी. वालनेवा की वैक्सीन आसानी से स्टोर की जाने वाली कोरोना वैक्सीन है।  

Advertisement

मॉडर्ना की मंजूरी मिली तो तेजी से चलाया जाएगा अभियान 

हालांकि एमएचआरए के प्रमुख जून राइन ने एक बयान में कहा कि आगे ब्रिटेन की जॉइंट कमेटी पर निर्भर करेगा कि वह देश के टीकाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मॉडर्ना के इस टीके को बच्चों को लगाने की अनुमति देगी या नहीं. अगर मंजूरी दी जाती है तो इसे ब्रिटेन के वैक्सीनेशन अभियान में शामिल करके बच्चों को लगाया जा सकेगा. 

6-11 साल के बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित वैक्सीन 

राइन ने ये भी कहा कि मॉडर्ना की वैक्सीन स्पाइकवैक्स को ब्रिटेन में 6 से 11 साल के बच्चों के लिए मंजूरी दी गई है. ये वैक्सीन इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है. जनवरी 2021 में स्पाइकवैक्स वैक्सीन को 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के वयस्कों के लिए अधिकृत किया गया था और अगस्त 2021 में इसे 12-17 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए मंजूरी दी गई थी. 

ब्रिट्रेन में अब तक 6 टीकों को मंजूरी 

स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने अब तक 6 कोरोना टीकों को मंजूरी दी है. इनमें बायोएनटेक/फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना, नोवावैक्स, एस्ट्राजेनेका और वालनेवा की वैक्सीन शामिल है. मॉडर्ना ने पिछले साल कहा था कि मैसेंजर RNA (mRNA) टेक्नोलॉजी पर आधारित इसकी दो खुराक वाली वैक्सीन ने 6 से 11 साल के बच्चों में वायरस-न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी बनाई और सुरक्षा की तुलना किशोरों और वयस्कों के ट्रायल में देखी गई थी।

Advertisement

वयस्कों के सामान इम्युनिटी तैयार करती है वैक्सीन 

पिछले महीने यू.एस. बेस्ड दवा निर्माता कंपनी ने कहा था कि वह 6 साल से कम उम्र के बच्चों में स्पाइकवैक्स के ऑथरिजेशन की मांग करेगा, जो डेटा के आधार पर दिखाता है कि ये मॉडर्ना के क्लिनिकल ट्रायल में वयस्कों के समान इम्युनिटी तैयार करता है. 

ब्रिटेन में कोरोना के केसों में हल्की कमी आई है. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इंग्लैंड में पहले 13 में से 1 शख्स कोरोना पॉजिटिव आ रहा था. 9 अप्रैल को ये रेट कम हुआ है और अब 14 में से 1 शख्स कोरोना संक्रमित मिल रहा है. पिछले महीने हर 16 में से एक व्यक्ति यानी 6.37 प्रतिशत की दर से लोग संक्रमित पाए गए थे. फरवरी में हर 35 व्यक्ति की जांच में एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया था.


भारत में भी बच्चों को लगाई जा रही है कोर्बेक्स

भारत में भी बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. यहां 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना की कोर्बेक्स का डोज लगाया जा रहा है. इस आयु वर्ग के बच्चों को बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कोर्बेक्स की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल में दी जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement