Advertisement

ब्रिटेन के मंत्री ने सीरिया के राष्ट्रपति को बताया कट्टर आतंकी

अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन भी सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर हमलावर हो गया है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने एक अखबार में लिखे लेख में अल-असद को एक आतंकी बताया है.

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन भी सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर हमलावर हो गया है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने एक अखबार में लिखे लेख में अल-असद को एक आतंकी बताया है.

बोरिस जॉनसन ने अपने लेख में लिखा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद कट्टर आतंकी हैं और रूस को अब समझ लेना चाहिए कि असद वास्तव में जहर उगलने वाले एक नेता हैं. संडे टेलीग्राफ नामक अखबार में लिखे एक लेख में जॉनसन ने कहा कि असद के सहयोगी के पास अब भी समय है कि वह सही ओर आ जाएं.

Advertisement

जॉनसन ने लिखा, 'असद ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया क्योंकि वे सिर्फ भयावह ही नहीं बल्कि अविवेकपूर्ण भी हैं. वे डरा देने वाले हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'वह एक कट्टर आतंकी हैं, जिसने बदला लेने की कभी न बुझने वाली प्यास पैदा कर दी है कि वह अपनी जनता पर पुन: कभी शासन करने की उम्मीद ही नहीं कर सकते. उन्होंने लिखा, वह वास्तव में और लाक्षणिक रूप से भी जहरीले हैं. रूस को अब इस तथ्य को आंखे खोलकर देख लेना चाहिए. उनके पास अब भी समय है कि वे सही पक्ष की ओर आ जाएं.

इस लेख में बोरिस जॉनसन रूस से सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि जो शक्तियां सीरिया की तरफ है वो वक्त रहते उनसे दूर हो जाएं. यहां यह कहा जा सकता है कि इशारा रूस के लिए ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement