Advertisement

ब्रिटेन ने पाकिस्तान को यात्रा के लिए बेहद खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल, जारी की एडवाइजरी

एफसीडीओ के अनुसार प्रतिबंधित देशों की कुल संख्या 24 है. इसमें उन देशों को शामिल किया गया है जहां भारी अपराध, युद्ध, आतंकवाद, बीमारी, मौसम की स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं सहित पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले हालात हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

ब्रिटेन के विदेश राष्ट्रमंडल और विकास ऑफिस (FCDO) ने पाकिस्तान को उन देशों की लिस्ट में शामिल किया गया है, जहां ब्रिटेन के नागरिकों के लिए यात्रा करना बहुत खतरनाक है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एफसीडीओ ने चेतावनी दी कि संगठन ने इस लिस्ट को अपडेट किया है. इसमें 8 और देशों को जोड़ा है. एफसीडीओ के अनुसार प्रतिबंधित देशों की कुल संख्या 24 है. इसमें उन देशों को शामिल किया गया है जहां भारी अपराध, युद्ध, आतंकवाद, बीमारी, मौसम की स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं सहित पर्यटकों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले हालात हैं.

Advertisement

एफसीडीओ ने इस लिस्ट में ऐसे देश भी शामिल किए हैं जहां युद्ध के हालात हैं. इनमें रूस, यूक्रेन, इज़रायल, ईरान, सूडान, लेबनान, बेलारूस और फिलिस्तीनी क्षेत्र शामिल हैं. इसके अलावा एफसीडीओ ने जिन देशों को ब्लैक लिस्ट किया है उनमें अफगानिस्तान, बुर्किना फासो, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड, हैती, इराक, इज़राइल, लेबनान, लीबिया, माली, नाइजर, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सोमालीलैंड, दक्षिण सूडान, सीरिया, वेनेजुएला और यमन शामिल हैं. 

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एफसीडीओ ने एक रेड लिस्ट भी जारी की है. इसमें ऐसे देश हैं जहां जब तक जरूरी न हो यात्रा से बचने के लिए कहा गया है. एफसीडीओ ने अपने अलर्ट में कहा कि अगर आप ब्रिटेन से कहीं यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो याद रखें कि ब्लैक लिस्ट में शामिल देशों या रेड लिस्ट में शामिल देशों की यात्रा न करें. 

Advertisement

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में पाकिस्तान में हिंसा से संबंधित 1,524 मौतें हुईं और 789 आतंकी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में 1,463 लोग घायल हुए, जिनमें लगभग 1,000 नागरिक और सुरक्षा बल के जवान मारे गए. देश में 2021 के बाद से लगातार तीसरे वर्ष हिंसा में वृद्धि देखी गई और प्रत्येक वर्ष की शुरुआत में वृद्धि दर्ज की गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement