Advertisement

अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए ब्रिटेन ने उठाया अब तक का सबसे बड़ा कदम

अवैध तरीके से ब्रिटेन आने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए सुनक सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस कदम को अब तक का सबसे सख्त कदम बताया है. देश में प्रवासियों की संख्या को कम करने के लिए सुनक की पार्टी दबाव का सामना कर रही है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (फाइल फोटो-रॉयटर्स) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (फाइल फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

देश में प्रवासियों की संख्या में भारी इजाफा की वजह से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी ही पार्टी में घिरे हुए हैं. अपनी कंजर्वेटिव पार्टी को एकजुट रखने और दक्षिणपंथी गुटों को आव्रजन मुद्दों पर विद्रोह करने से रोकने के लिए उन्होंने बड़ा कदम उठाया है. देश में अवैध प्रवासियों की एंट्री को रोकने के लिए सुनक सरकार ने गुरुवार को नया कानून पेश किया. 

नए कानूनों के तहत ब्रिटेन अवैध तरीके यानी समुद्री मार्ग से बिना वीजा-पासपोर्ट के आने वाले प्रवासियों को रोकेगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नए नियमों और कड़े उपायों पर जोर देते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने लिखा है कि प्रवासियों का आना फायदेमंद होता है लेकिन सिस्टम के दुरुपयोग को खत्म करना बहुत जरूरी है.

Advertisement

नए नियमों के तहत ब्रिटेन जाने वाले प्रवासी अपने साथ परिवार के किसी भी सदस्य को साथ नहीं ले जा सकेंगे. इसके अलावा व्यवसायों के लिए दी जाने वाली 20 प्रतिशत वेतन छूट भी नहीं मिलेगी. पिछले एक साल में सात लाख से ज्यादा लोगों ने ब्रिटेन की ओर रुख किया है. ब्रिटिश सरकार का लक्ष्य है कि नए नियमों के तहत इस प्रवासन को तीन लाख तक कम किया जाए. 

राष्ट्रीय हितों के लिए यह कानून जरूरी: सुनक

अवैध प्रवासियों की एंट्री मुद्दे पर बोलते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "आज सरकार ने अब तक का सबसे सख्त अवैध आव्रजन विरोधी कानून पेश किया है. मैं जानता हूं कि इससे कुछ लोगों को निराशा होगी. आप इसके बारे में काफी आलोचना भी सुनेंगे. लेकिन अवैध प्रवासियों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए यह फैसला किया गया है."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मैं भी एक प्रवासी का बच्चा हूं, मैं समझता हूं कि कुछ लोग ब्रिटेन आने के लिए असुरक्षित नावों में चढ़ने का जोखिम क्यों उठाते हैं. वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि ब्रिटेन एक अद्भुत देश है. ब्रिटेन लोगों को अवसर, आशा और सुरक्षा प्रदान करता है. लेकिन अंतर यह है कि मेरा परिवार कानूनी तरीके से यहां आया. अधिकांश प्रवासियों की तरह वो भी यहां के स्थानीय समुदायों से जुड़ गए. अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत की. 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अवैध एंट्री न केवल हमारे सीमा नियंत्रण को कमजोर करता है. यह हमारी निष्पक्षता को भी कमजोर करता है. राष्ट्रीय हितों के लिए यह कानून जरूरी है. 

न्यूनतम वेतन सीमा में भी बदलाव

इमिग्रेशन की संख्या को कम करने के लिए ब्रिटेन सरकार की ओर से बनाए गए नए नियमों के तहत कुशल श्रमिक के लिए न्यूनतम सैलरी पैकेज पहले की तुलना में लगभग 50 फीसदी ज्यादा है. कुशल श्रमिकों के लिए जारी होने वाले वीजा के लिए पहले न्यूनतम सैलरी पैकेज 26200 पाउंड सलाना थी, जिसे बढ़ाकर 38,700 पाउंड कर दी जाएगी. हालांकि, स्वास्थ्य और देखभाल क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी इससे कम आय होने पर भी आवेदन कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement