ब्रेक्जिट: PM टेरेसा के सामने अविश्वास वोट का खतरा, 2 इस्तीफे

राब के इस्तीफे ने प्रधानमंत्री मे के नेतृत्व को अस्थिरता में डाल दिया है. राब यूरोपीय संघ के समकक्षों के साथ समझौते के मसौदे को तैयार करने में शामिल थे.

Advertisement
टेरेसा मे (फोटो- पीटीआई) टेरेसा मे (फोटो- पीटीआई)

सना जैदी

  • लंदन,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

मुश्किलों से घिरीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के लिए गुरुवार को संभावित ‘तख्तापलट’ का संकट खड़ा हो गया. ब्रेक्जिट सचिव डोमिनिक राब और भारतीय मूल के मंत्री शैलेश वारा और दो अन्य मंत्रियों ने यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के लिए प्रस्तावित ‘अधपके’ समझौते को लेकर बंटे हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.

उत्तरी आयरलैंड के मंत्री पद से वारा के इस्तीफा देने के कुछ ही मिनट बाद प्रधानमंत्री मे को एक बड़ा झटका लगा जब उनके ब्रेक्जिट सचिव डोमिनिक राब ने कहा कि वह 28 सदस्यीय देशों के संघ से हटने के समझौते के मसौदे का ‘विवेक रहते’ समर्थन नहीं कर सकते.

Advertisement

इस्तीफों के बीच ब्रेक्जिट समर्थक जैकब रीस मोग ने हाउस ऑफ कामंस में 62 वर्षीय मे को सीधे चुनौती दी. उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी में उनके नेतृत्व के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा. मे के विरोधियों को अविश्वास वोट के लिए पार्टी के सांसदों से 48 पत्रों की जरूरत है. रीस मोग ने पत्रकारों से कहा कि 'तख्तापलट' एक गलत शब्द है क्योंकि वह प्रधानमंत्री को हटाने के वैध तरीके अपना रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'यूरोपीय संघ छोड़ना ब्रिटेन के लिए शानदार मौका है. इसका मतलब है कि हमारे पास निम्न शुल्क तय करने, सस्ते भोजन, कपड़े, जूते तय करने का मौका हो सकता है जिससे समाज के निर्धन तबके को सबसे अधिक मदद मिलेगी. इस मौके को बर्बाद किया जा रहा है.'

राब के इस्तीफे ने प्रधानमंत्री मे के नेतृत्व को अस्थिरता में डाल दिया है. राब यूरोपीय संघ के समकक्षों के साथ समझौते के मसौदे को तैयार करने में शामिल थे.

Advertisement

राब के इस्तीफे के बाद ब्रेक्जिट समर्थक कार्य एवं पेंशन मंत्री एश्टर मैकवे ने घोषणा की वह इस मुद्दे पर इस्तीफा दे रही हैं. अन्य जूनियर ब्रेक्जिट मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी ब्रेक्जिट मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया. इन इस्तीफों को मे के लिए आगे बड़ी मुश्किलों के रूप में देखा जा रहा है जिन्होंने हाउस ऑफ कामंस में इस सौदे का बचाव किया.

इस समझौते पर मे ने कहा कि मंत्रिमंडल के जिन सदस्यों ने इस्तीफा दिया है, वह उनके विचारों का सम्मान करती हैं लेकिन ब्रेक्जिट का निष्पादन करना एक मुश्किल चुनाव है. संसद में ब्रेक्जिट समझौते पर सभी को राजी करने की तैयारी कर रहीं टेरेसा को इस खबर से राहत मिली कि यूरोप इस समझौते के लिए एक सम्मेलन की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement