Advertisement

ब्रिटेन की नई बजट पॉलिसी पर विपक्ष का आरोप, ऋषि सुनक की पत्नी को होगा फायदा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर ऐसे आरोप लग रहे हैं कि इस महीने की शुरुआत में देश की नई बजट पॉलिसी से उनकी पत्नी को लाभ पहुंच सकता है. दरअसल नई पॉलिसी के तहत बजट में बच्चों की देखभाल से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने का प्रावधान है.

ऋषि सुनक और अक्षरा मूर्ति ऋषि सुनक और अक्षरा मूर्ति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

एक नई बजट पॉलिसी को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. विपक्ष का आरोप है कि नई बजट पॉलिसी से सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को लाभ हो सकता है. अक्षता को यह लाभ एक चाइल्डकेयर फर्म कोरू किड्स के जरिए हो सकता है.

ऐसे आरोप लग रहे हैं कि इस महीने की शुरुआत में देश की नई बजट पॉलिसी से सुनक की पत्नी को लाभ पहुंच सकता है. दरअसल नई पॉलिसी के तहत बजट में बच्चों की देखभाल से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने का प्रावधान है.

Advertisement

जांच की उठी मांग

इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता की कोरू किड्स में हिस्सेदारी है. हालांकि, 10 डाउनिंग स्ट्रीट का कहना है कि इस मामले में ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के मंत्रिमंडल कोड का पालन किया था. लेकिन विपक्ष ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा है. लिबरल डेमोक्रेट के चीफ व्हिप वेंडी चैंबरलेन ने कहा कि ऋषि सुनक को हितों के संभावित टकराव से जुड़े गंभीर सवालों का जवाब देना है. 

उन्होंने मंत्रियों के व्यावसायिक लाभों से संबंधित स्वतंत्र सलाहकार सर लॉरी मैगनस से मामले की जांच का अनुरोध किया है. 

ब्रिटेन के कंपनीज हाउस रजिस्टर में अक्षता को कोरू किड्स का शेयरधारक बताया गया है. लेबर पार्टी की नेता एंजेला रेनर ने कहा कि सुनक को जवाब देना चाहिए कि जब उनसे कंपनी में उनके परिवार की हिस्सेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब क्यों नहीं दिया. 

Advertisement

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने आए देश के बजट में घोषित नई पायलट योजना से उनकी कंपनी को लाभ पहुंच सकता है. बजट में बच्चों की देखभाल से जुड़े लोंगो को प्रोत्साहित करने का प्रावधान है.

इस पूरे मामले पर ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के स्थायी सचिव को अपने सभी व्यावसायिक हितों की जानकारी दी थी. उन्होंने निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement