Advertisement

ब्रिटेनः पीएम पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे, इन कारणों से बनाई बढ़त

ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. सुनक ने अपना कैंपेन भी शुरू कर दिया है.

ऋषि सुनक पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं (फाइल फोटो) ऋषि सुनक पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • सुनक ने अपना कैंपेन शुरू किया
  • बोरिस जॉनसन दे चुके हैं इस्तीफा

ब्रिटेन में सत्ता का उलटफेर हो चुका है. बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है. इस रेस में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं. उन्होंने यूके के प्रधान मंत्री चुने जाने के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है. इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के 42 वर्षीय दामाद को कॉमन्स के नेता मार्क स्पेंसर, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ओलिवर डाउडेन और पूर्व कैबिनेट मंत्री लियाम फॉक्स सहित संसद के कई वरिष्ठ सदस्यों का सार्वजनिक समर्थन मिला है. लेकिन यूके की राजनीति के एक्सपर्ट्स की मानें तो ऋषि सुनक इन तीन वजहों से आगे हो गए हैं.

Advertisement

इन तीन वजहों से रेस में सबसे आगे

- ऋषि सुनक को लेकर जानकारों का मानना है कि ब्रेक्सिट समर्थक सुनक ऐसे कैंडिडेट हैं जो कि विभाजित गवर्निंग पार्टी को एकजुट कर सकते है. 
- ऋषि सुनक को कामकाज का गहरा अनुभव है, लिहाजा वह यूके के सामने आने वाली बड़ी आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है.
- पीएम पद की रेस से कैबिनेट मंत्रियों में से एक और यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस ने औपचारिक रूप से खुद को बाहर कर दिया है.

सुनक ने शुरू किया इलेक्शन कैंपेन

सुनक ने अपने सोशल मीडिया अभियान #Ready4Rishi को लॉन्च करते हुए कहा मैंने सबसे कठिन समय के दौरान सरकार में सबसे कठिन विभाग चलाया है. हमने COVID के बुरे दौर का सामना किया. हमारा देश बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है, जो एक पीढ़ी के लिए सबसे गंभीर है. किसी को इसे थामना होगा और सही निर्णय लेना होगा.

Advertisement

यूके की राजनीति में उठापटक जारी

Oddschecker UK के अनुसार सुनक की ओर से पीएम पद की दावेदारी ठोकने के बाद अन्य संभावित उम्मीदवारों ने अभी तक अपने नाम की घोषणा नहीं की है. यूके के विदेश सचिव लिज़ ट्रस और यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस को भी इस रेस में शामिल माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने अपने नाम की घोषणा नहीं की है.

उधर, नाइजीरियाई मूल की 42 वर्षीय केमी बडेनोच ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. वहीं स्टीव बेकर ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को समर्थन देने का इरादा बदल लिया है.

सुनक ने दो साल पहले भी रचा था इतिहास

42 साल के सुनक ने फरवरी 2020 में उस समय इतिहास रच दिया था, जब बोरिस जॉनसन सरकार में उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया था. इससे पहले इस साल जनवरी में ब्रिटेन के एक प्रमुख सट्टेबाज ने भी ये भविष्यवाणी की थी कि बोरिस जॉनसन जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं और उनकी जगह ऋषि सुनक नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement