Advertisement

10 साल बाद पाकिस्तान के लिए उड़ान शुरू करेगा ब्रिटिश एयरवेज

ब्रिटिश एयरवेज ने 10 साल पहले पाकिस्तान जाने वाली अपनी उड़ानों पर रोक लगा दी थी. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • लंदन/इस्लामाबाद,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:31 AM IST

ब्रिटिश एयरवेज 10 साल बाद जून 2019 से पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करेगी. एयरलाइन ने मंगलवार को यह घोषणा की.

ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रू ने ट्विटर पर एक वीडियो में कहा, 'लंदन हीथ्रो हवाईअड्डे से इस्लामाबाद के नए हवाईअड्डे के लिए सीधी उड़ानें जून में शुरू होंगी.'

उन्होंने कहा, 'इससे ब्रिटेन व पाकिस्तान के बीच संबंधों खासकर व्यापार व निवेश को बढ़ावा मिलेगा.'

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवासी पाकिस्तानी व मानव संसाधन विकास विशेष सहायक जुल्फी बुखारी ने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज ने दस साल पहले पाकिस्तान के लिए अपनी संचालन सेवाएं रोक दी थी.

बुखारी ने सेवाओं के शुरू करने की घोषणा को अभूतपूर्व बताया. ब्रिटिश एयरवेज ने सुरक्षा कारणों की वजह से सितंबर 2008 में पाकिस्तान के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement