Advertisement

Euro Cup 2024 का सेमीफाइनल मैच देखने के लिए ब्रिटेन और नीदरलैंड के पीएम ने नाटो मीटिंग से लिया था ब्रेक

मैच के 10वें मिनट में ही नीदरलैंड ने गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई थी. लेकिन 18वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से भी गोल आया था. पहले हाफ तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 था. दूसरा हाफ खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने ओली वॉटकिंस और कोल पामर को बतौर सबस्टिट्यूट बुलाया.

यूरो कप का सेमीफाइनल देखते ब्रिटेन और नीदरलैंड के पीएम (Reuters Photo) यूरो कप का सेमीफाइनल देखते ब्रिटेन और नीदरलैंड के पीएम (Reuters Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

फुटबॉल की दीवानगी तो किसी से छिपी नहीं है, लेकिन कोई आपसे ये कहे कि मैच देखने के लिए दो देशों के प्रधानमंत्रियों ने किसी अहम मीटिंग से छुट्टी ले ली है तो शायद आपको ये बात नागवार गुजरेगी. लेकिन इंग्लैंड और नीदरलैंड के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्रियों-कीर स्टार्मर और डिक शूफ ने यूरो 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले का आनंद उठाने के लिए बुधवार को वाशिंगटन में होने वाली नाटो बैठक से ब्रेक ले लिया था. ब्रिटेन के नेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए इस ब्रेक की जानकारी भी दी.

Advertisement

इंग्लैंड ने नीदरलैंड को हराया


दोनों ही नेताओं को इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाते देखा गया. आखिरकार इस अहम मैच में इंग्लैंड ने  2-1 से जीत हासिल की. यह लगातार दूसरा मौका है जब इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. रविवार को फाइनल में उसकी भिड़ंत स्पेन से होनी है. 1996 में वर्ल्ड खिताब जीतने के बाद से इंग्लैंड को किसी बड़ी ट्रॉफी पर कब्जे का इंतजार है.

पीएम ने इंग्लैंड टीम को दी बधाई


कीर स्टार्मर ने खेल के 91वें मिनट में सबस्टिट्यूट ओली वॉटकिंस के विजयी गोल की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड फुटबॉल टीम को जीत की बधाई दी. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस मौज-मस्ती में शामिल हुए, उन्होंने जानना चाहा कि नाटो बैठक में स्टार्मर और शूफ एक-दूसरे से बात कर रहे थे या नहीं. स्टार्मर ने खुलासा किया कि उन्होंने शूफ के साथ खेल का कुछ हिस्सा देखा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Euro 2024: स्पेन यूरो 2024 के फाइनल में, 16 साल के लैमिन यामल ने बनाया रिकॉर्ड

जानें सेमीफाइनल मुकाबले का हाल


मैच के 10वें मिनट में ही नीदरलैंड ने गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई थी. लेकिन 18वें मिनट में इंग्लैंड की तरफ से भी गोल आया था. पहले हाफ तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 था. दूसरा हाफ खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने ओली वॉटकिंस और कोल पामर को बतौर सबस्टिट्यूट बुलाया. मैच में जोड़े गए समय में वॉटकिंस ने गोल दागा और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement