Advertisement

जॉनसन की लॉकडाउन बर्थडे पार्टी में शामिल थे भारतीय मूल के चांसलर ऋषि सुनक, क्या अब बन पाएंगे ब्रिटेन के PM?

ऋषि सुनक ने स्वीकार किया है कि वो बोरिस जॉनसन की लॉकडाउन पार्टी के समय वहां मौजूद थे. लेकिन उनका कहना है कि वो वहां कोरोना पर चर्चा के लिए बुलाई गई एक मीटिंग के सिलसिले में थे. लॉकडाउन पार्टियों में संलिप्तता के चलते जॉनसन के पांच सहयोगियों को इस्तीफा देना पड़ा है.

ऋषि सुनक को ब्रिटेन के पीएम पद का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है (Photo- Reuters) ऋषि सुनक को ब्रिटेन के पीएम पद का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • जॉनसन की पार्टी में शामिल थे ऋषि सुनक
  • खुद किया स्वीकार
  • कहा- कोविड पर चर्चा के लिए बुलाई एक मीटिंग में गया था

ब्रिटेन के विवादित 'पार्टीगेट मामले' में भारतीय मूल के चांसलर ऋषि सुनक के भी शामिल होने की बात आ रही है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर लॉकडाउन में शराब पार्टी को लेकर इस्तीफे के बढ़ते दबावों के बीच कहा जा रहा है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. लेकिन इसी बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

ऋषि सुनक  ने 2020 में बोरिस जॉनसन की लॉकडाउन बर्थडे पार्टी में हिस्सा लेने की बात स्वीकार की है. हालांकि उनका दावा है कि वो कोविड-19 पर चर्चा के लिए बुलाई गई एक मीटिंग में शामिल होने के लिए वहां गए थे. लेकिन वहां जाने पर कमरे में क्या हुआ, इसकी जानकारी देने से ऋषि सुनक ने इनकार कर दिया है.

Advertisement

उनकी ये टिप्पणी जॉनसन के पांच सहयोगियों के इस्तीफे के बाद आई है. लंबे समय से पॉलिसी चीफ रहे मुनीरा मिर्जा, चीफ ऑफ स्टाफ डैन रोसेनफील्ड, प्रमुख निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स और संचार निदेशक जैक डॉयल ने गुरुवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.

जांच में पता चला है कि साल 2020 में जब पूरे ब्रिटेन में लॉकडाउन था तब प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट पर कई पार्टियां हुईं. इसी बात को लेकर बोरिस जॉनसन के सहयोगियों को इस्तीफा देना पड़ा है.

ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन की पार्टी में थे शामिल

खबर है कि डाउनिंग स्ट्रीट में बोरिस जॉनसन के बगल में रहने वाले ऋषि सुनक भी जून 2020 में नंबर 10 के कैबिनेट रूम में जॉनसन के लिए एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी में शामिल थे.

मिरर अखबार ने बताया कि ऋषि ने 2020 में जॉनसन की लॉकडाउन बर्थडे पार्टी में भाग लेने की बात स्वीकार की है लेकिन कमरे में जाने पर पर क्या हुआ, यह बताने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वो जॉनसन की लॉकडाउन बर्थडे पार्टी के लिए कैबिनेट रूम में थे, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वो कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुलाए गए बैठक के लिए वहां थे.

बीबीसी ने बताया है कि उन्होंने स्वीकार किया कि डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन के दौरान पार्टियों ने सरकार में जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाया है. हालांकि, चांसलर ने कहा कि उनका मानना ​​है कि सरकार के काम जनता के विश्वास को फिर से बहाल करने में मदद करेंगे.

41 वर्षीय सनक ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री जॉनसन को उनका "पूर्ण समर्थन" है. जब उनसे जॉनसन की जगह लेने की बात कही गई तो उन्होंने उसे खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा लॉकडाउन में हुई पार्टियों के बारे में सच कहा है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने को लेकर क्या बोले ऋषि?

जॉनसन को विपक्ष और कंजर्वेटिव सांसदों की तरफ से पद छोड़ने के लिए तीव्र दबाव का सामना करना पड़ रहा है. ब्रिटेन की संसद के कुछ टोरी सांसदों का मानना ​​​​है कि जॉनसन के पद छोड़ने पर प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक चुने जाएंगे क्योंकि वो इस दौड़ में सबसे आगे हैं. लेकिन सुनक ने इन सभी बातों को खारिज कर दिया है.

उन्होंने बीबीसी से कहा, 'उन्होंने मुझे इस काबिल समझा...मैं उन सबका आभारी हूं. लेकिन मुझे लगता है कि लोग चाहते हैं कि मैं सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दूं. मुझे पता है कि मेरे कुछ सहयोगियों ने ऐसा कहा है और ऐसा कहने के लिए उनके पास अपने कारण होंगे. लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम ऐसी
स्थिति में हैं. प्रधानमंत्री को मेरा पूरा समर्थन है.'

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार होंगे, सुनक ने कहा, 'नहीं, मैं इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा हूं.'

ब्रिटेन की पुलिस के अधिकारी डाउनिंग स्ट्रीट पर लॉकडाउन में आयोजित कुल 12  पार्टियों की जांच कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उनमें से कम से कम 6 में प्रधानमंत्री शामिल हो सकते हैं.

कौन हैं ऋषि सुनक?

ब्रिटेन में जन्में ऋषि सुनक के पिता राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) के डॉक्टर और मां एक फार्मासिस्ट हैं. ऋषि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड से स्नातक हैं.

ऋषि यॉर्कशायर में रिचमंड के सांसद हैं. उन्होंने पहली बार 2015 में यूके की संसद में प्रवेश किया. ऋषि ब्रेक्जिट के समर्थक रहे हैं. ऋषि इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद भी हैं. फरवरी 2020 में ऋषि ने इतिहास रच दिया जब उन्हें ब्रिटेन के सबसे महत्वपूर्ण कैबिनेट पद (वित्त मंत्री के पद) पर नियुक्त किया गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement