Advertisement

पानी में डूब रही थी चीनी छात्रा, 61 साल के ब्रिटिश राजदूत ने नदी में छलांग लगाकर बचाई जान

चीन में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छात्रा को बचाने के लिए ब्रिटिश राजदूत पानी में कूद पड़ा. छात्रा को तैरना नहीं आता था. राजदूत ने बिना अपनी जान की परवाह किए छात्रा की जान बचाई.

 छात्रा की जान बचाता ब्रिटिश काउंसलेट छात्रा की जान बचाता ब्रिटिश काउंसलेट
aajtak.in
  • जोंगशांग, चीन,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • पानी में गिरते ही बेसुध हो गई थी छात्रा
  • 61 वर्षीय ब्रिटिश राजदूत ने बचाई जान

सोशल मीडिया पर रोजाना वायरल होती वीडियो में हम अधिकतर लोगों की बहादुरी के किस्से देखते हैं, ऐसी ही एक वीडियो एक बार फिर सामने आई है जिसमें एक छात्रा की जान बचाने के लिए राजदूत बिना अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में कूद गए और उसकी जान बचा ली.

घटना चीन के जोंगशांग कस्बे की है. यहां अच्छी खासी संख्या में लोग घूमने के लिए आए थे. अचानक ही चीख पुकार मच गई, हादसे के वक्त मौजूद चीन में नियुक्त ब्रिटिश राजदूत स्टीफन एलिसन ने भी बिना सोच विचार किए नदी में छलांग लगा दी. छात्रा को तैरना नहीं आता था. 

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

वहां मौजूद एक पर्यटक वीडियो बना रहा था. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया लेकिन, थोड़ी ही देर में बाकी लोगों ने भी दोनों की मदद करने के लिए नदी में रस्सी और लाइव जैकेट फेंकी. जिसके सहारे दोनों को बाहर निकाला गया. बता दें कि स्टीफन एलिसन की उम्र 61 वर्ष है. छात्रा दो छट्टानों के बीच खड़ी हुई थी, तभी उसका नियंत्रण बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी.

 

हादसे का शिकार हुई छात्रा को तैरना नहीं आता था, इसलिए पानी में गिरते ही वह बेसुध हो गई. हालांकि, तुरंत मदद मिल जाने के कारण उसकी सांसे फिर से चलने लगी और वह कुछ ही देर में सामान्य हो गई. ब्रिटिश मिशन ने भी एलिसन की बहादुरी की तारीफ की है. साथ ही बाकी लोग भी उनके इस कारनामे की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement