Advertisement

ब्रिटिश PM स्टार्मर ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की जताई उम्मीद, नए साल में शुरू होगी बातचीत

लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर के पीएम पद का कार्यभार संभालते ही भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की फिर से शुरू करने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, 'हम अपनी यूके-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी की महत्वाकांक्षा को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.'

British Prime Minister Keir Starmer. (फाइल फोटो) British Prime Minister Keir Starmer. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

ब्रिटेन के 2024 आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर के पीएम पद का कार्यभार संभालते ही भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की फिर से शुरू करने की उम्मीद जताई है.  

ब्रिटिश प्रधान मंत्री किएर स्टार्मर ने पिछले महीने ब्राजील में जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बाद कहा, 'हम अपनी यूके-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी की महत्वाकांक्षा को बढ़ाने पर सहमत हुए... महत्वपूर्ण बात यह है कि यह काम व्यापार और निवेश के साथ शुरू होगा और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम नए साल की शुरुआत में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट समझौते पर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए सहमत हुए हैं.'

Advertisement

इसका मतलब यह हुआ कि एफटीए वार्ता, गहन वार्ता के 14वें दौर में प्रवेश करने के बाद और अधिक अनिश्चित चरण में चली गई जब तक कि नई लेबर पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने "हमारे द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने" के लिए खुद को प्रतिबद्ध नहीं किया. इसने भारत-ब्रिटेन व्यापार संबंधों के भविष्य के लिए एक स्पष्ट रूप से परिभाषित परिदृश्य को रेखांकित किया जो कि यूके सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जून 2024 तक 12 महीनों में प्रति वर्ष GBP 42 बिलियन है.

अगले साल शुरू हो सकती है वार्ता

आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच एफटीए वार्ता जनवरी, 2022 में शुरू हुई थी. पर चुनाव के कारण इस वार्ता को रोक दिया गया, लेकिन अब नई ब्रिटिश सरकार ने भारत के साथ एफटीए पर बातचीत शुरू करने की उम्मीद जताई है. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement