Advertisement

लंदन में सड़क पर 17 साल के सिख लड़के की चाकू गोदकर हत्या, हमलावरों में 71 साल का बुजुर्ग भी

यह घटना लंदन के हाउनस्लो इलाके में बुधवार की रात को हुई थी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक का नाम सिमरजीत सिंह नागपाल है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

ब्रिटेन में 17 साल के एक सिख किशोर की हत्या का मामला सामने आया है. लंदन की सड़क पर हुए हमले में 17 साल के ब्रिटिश सिख की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ऑफ लंदन के मुताबिक, यह घटना लंदन के हाउनस्लो इलाके में बुधवार की रात को हुई थी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक का नाम सिमरजीत सिंह नागपाल है.

Advertisement

इस घटना के बारे में बताते हुए वेस्ट लंदन के सीआईडी प्रमुख फिगो ने बताया कि इस मुश्किल भरे समय में हमारी संवेदनाएं सिमरजीत के  परिवार के साथ है. कोई भी परिवार इस तरह के दुख से ना गुजरे.

पुलिस ने चार हमलावरों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने 21, 27, 31 और 71 साल के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में चार में से दो घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. फिलहाल चारों पुलिस हिरासत में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement