Advertisement

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने वित्त मंत्री को बर्खास्त किया, नए चांसलर का ऐलान किया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस जल्द एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि वित्त मंत्री के औपचारिक बर्खास्तगी की घोषणा हो सकती है. वहीं, ब्रिटेन के पीएमओ ने बताया कि जेरेमी हंट को नया वित्त मंत्री नियुक्त कर दिया गया है.

ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने आर्थिक उथल-पुथल को रोकने के प्रयास में अपने चांसलर क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया। (फोटो- AFP) ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने आर्थिक उथल-पुथल को रोकने के प्रयास में अपने चांसलर क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया। (फोटो- AFP)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है. क्वासी क्वार्टेंग ने पिछले महीने के अंत में मिनी बजट पेश किया था, जिसके बाद से देश में टैक्स कटौती की आशंका से आर्थिक उथल-पुथल देखने को मिल रही थी. हालांकि, अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. पीएम कार्यालय ने नए चांसलर के नाम का ऐलान भी कर दिया है.

Advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस जल्द एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि वित्त मंत्री के औपचारिक बर्खास्तगी की घोषणा हो सकती है. वहीं, ब्रिटेन के पीएमओ ने बताया कि जेरेमी हंट को नया वित्त मंत्री नियुक्त कर दिया गया है. जबकि एडवर्ड अर्गर को ट्रेजरी का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वित्त मंत्रालय में क्वासी क्वार्टेंग का कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का रहा.

आर्थिक उथल-पुथल रोकने के प्रयास में बड़ा कदम उठाया

इससे पहले वित्त मंत्री ने अमेरिका की अपनी यात्रा को शॉर्ट कर दिया था. वे वाशिंगटन में एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि संसद में उनके द्वारा पेश किए गए बजट में टैक्स कटौती पर संभावित यू-टर्न की अटकलें तेज हो गई थीं, जिसके परिणामस्वरूप डॉलर और डॉलर के मुकाबले पाउंड गिर गया था. पेंशन फंड को बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड देश के लॉन्ग टर्म बांड खरीदने के लिए कदम बढ़ा रहा है. मुद्रास्फीति पहले से ही बढ़ रही है. इस बीच, अनुमानित GBP 45 बिलियन मूल्य के टैक्स कटौती को बिना किसी डिटेल्ड फंडिंग योजना लाने से अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी के रूप में देखा जा रहा था. 

Advertisement

बताते चलें कि ट्रस और क्वार्टेंग के बीच सालों से करीबी दोस्त हैं. वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने ट्वीट कर बर्खास्तगी की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि मुझे चांसलर के पद से हटने के लिए कहा गया है. जैसा कि मैंने पिछले सप्ताह के दौरान कई बार कहा था कि यथास्थिति का पालन करना हमारे लिए विकल्प नहीं है. देश लंबे समय से कम विकास दर और हाई टेक्सेशन (High Taxation) के नीचे दबा हुआ है. अगर देश को अपने विकास दर में तेजी लानी है तो इसके पॉलिसी में बदलाव करना होगा. यूके की अर्थव्यवस्था में रूस-यूक्रेन में अशांति की वजह से ऊर्जा संकट और महामारी के बाद की वसूली से उत्पन्न वैश्विक समस्या का हिस्सा थी. उन्होंने अपने पत्र में कहा- 'हम कई सालों से सहयोगी और दोस्त रहे हैं. मैंने आपका समर्पण और दृढ़ संकल्प देखा है. मेरा मानना ​​​​है कि आपकी दृष्टि सही है.

सरकार के खिलाफ देखने को मिल रही बगावत

दरअसल, लिज ट्रस का उनकी ही लेबर पार्टी के नेता और कैबिनेट में शामिल मंत्री विरोध कर रहे थे. टोरी के सांसद खुलकर बगावत कर रहे थे, जिसके बाद कैबिनेट में तेजी से अस्थिरता की स्थिति बनती जा रही थी. इसकी शुरुआत तब हुई, जब लिज सबसे धनी लोगों के लिए आयकर की 45-पेंस की शीर्ष आयकर दर को खत्म करने से पीछे हट गई थीं. इसके अलावा, एक और यू-टर्न होने की आशंका जताई जा रही है कि सरकार अप्रैल 2023 में निगम कर को 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर देगी, जैसा कि पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक द्वारा पेश किया गया था और क्वार्टेंग द्वारा अपने मिनी-बजट में वापस ले लिया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement