Advertisement

BSF को मिला पाकिस्तानी नागरिक का शव, जांच कर वापस लौटाया

बीएसएफ ने निकोवाल बॉर्डर आउट पोस्ट थाना खौर के पास भाग नल्ला से एक पाकिस्तानी नागरिक का शव बरामद किया है. इसके बाद शव की जांच कर उसे पाकिस्तान पुलिस को लौटाया गया.

अज्ञात पाकिस्तानी नागरिक का शव अज्ञात पाकिस्तानी नागरिक का शव
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

बीएसएफ ने निकोवाल बॉर्डर आउट पोस्ट थाना खौर के पास भाग नल्ला से एक पाकिस्तानी नागरिक का शव बरामद किया है. इसके बाद शव की जांच कर उसे पाकिस्तान पुलिस को लौटाया गया.

पुलिस मे बताया कि शनिवार रात को बीएसएफ ने बॉर्डर आउट पोस्ट थाना खौर के पास भाग नल्ला से एक अज्ञात पाकिस्तानी नागरिक का शव बरामद किया है. उन्होंने आगे बताया कि अज्ञात शव को पुलिस की मौजूदगी में पाकिस्तान पोस्ट परगवाल को सौंप दिया.

Advertisement

शव को पाकिस्तान को सौंपने से पहले पुलिस ने इसकी जांच कर जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में भेजा.

इस शव के साथ पुलिस को 2 पेंशन पासबुक और पाकिस्तानी करेंसी में दो 10 के नोट मिले. शव के साथ मिली पासबुक में रहीम बख्श का नाम लिखा है, जो पुल बजवान गांव, सियालकोट पाकिस्तान का रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement