Advertisement

जब दो घंटे तक 73 यात्री सोचते रहे कि ये उनका आखिरी हवाई सफर है, फिर हुआ चमत्कार

काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ा बुद्ध एयर का एक विमान विराट नगर उतरने वाला था, लेकिन उसका लैंडिंग गियर खराब हो गया. इसके बाद विमान को दोबारा काठमांडू ले जाया गया और कई बार फोर्स लैंडिंग कराने की कोशिश की गई, लेकिन हर बार नाकामी ही हाथ लगी. आखिरी कोशिश में विमान का लैंडिंग गियर खुल गया और विमान की लैंडिंग हो गई.

दो घंटे तक उड़ान भरने के बाद लैंड हो सका था विमान. (प्रतीकात्मक तस्वीर) दो घंटे तक उड़ान भरने के बाद लैंड हो सका था विमान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:39 AM IST
  • लगातार दो घंटे तक उड़ता रहा विमान
  • लैंडिंग गियर खराब होने के चलते नहीं उतर पा रहा था

सुबह तकरीबन 9 बजे विराट नगर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने जानकारी दी कि काठमांडू से विराटनगर आया बुद्ध एयर का BH 702 ATR-72 विमान के लैंडिंग गियर (जहाज का पिछला पहिया) में अचानक गडबड़ी होने के कारण बिना लैंड किए वापस काठमांडू की तरफ जा रहा है.

एटीसी से ये खबर मिलते ही विराट नगर से लेकर काठमांडू एयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया. लैंडिंग गियर में समस्या का मतलब होता है या तो फोर्स लैंडिंग या फिर प्लेन क्रैश. विराट नगर एयरपोर्ट पर विमान के नहीं उतरने की जानकारी एयर होस्टेस ने यात्रियों को दी. महज आधे घंटे का सफर होने के कारण ज्यादातर यात्रियों ने यही सोचा कि काठमांडू से थोड़ी देर के बाद उनको दूसरे विमान में बिठा कर भेज दिया जाएगा.

Advertisement

कभी कम विजिबिलिटी तो कभी मौसम और कभी तकनीकी कारणों से बिना लैंड किए विमान का वापस आना नेपाल में आम माना गया है. लेकिन फोर्स लैंडिंग कराना पड़े या विमान के क्रैश होने की नौबत आ जाए तो यकीनन टेंशन कुछ ज्यादा ही होगी. सबसे ज्यादा टेंशन में थे विमान में सवार यात्री. विराट नगर में लैंड नहीं होने और काठमांडू के आसमान में करीब दो घंटों तक बुद्ध एयर का वो विमान उड़ान भरता रहा तो यात्रियों के मन में तरह-तरह की शंकाएं पैदा होने लगीं.

ये भी पढ़ें-- आसमान में दो विमानों की टक्कर, फिर भी बच गए सभी यात्री, 8 साल पुराना वीडियो वायरल

काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर उस विमान के पायलट ने कई बार लैंडिंग कराने की कोशिश की लेकिन हर बार वो असफल रहे. आखिर में एयर होस्टेस ने बताया कि 'प्लेन क्रैश न हो इसके लिए फ्यूल को बर्न किया जा रहा है और काठमांडू में फोर्स लैंडिंग कराने की कोशिश की जा रही है.' इतना ही नहीं एयर होस्टेस ने यात्रियों को भरोसा दिलाते हुए बताया कि काठमांडू एयरपोर्ट पर फोर्स लैंडिंग की सारी तैयारियां हो गई हैं. रनवे पर फोम डाल दिया गया है. फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सबकी तैयारी है. हम आपको विमान के इमरजेंसी गेट से बाहर निकालने की पूरी कोशिश करेंगे.

Advertisement

पायलट ने कई बार लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकाम रहे. लगातार उड़ान से फ्यूल भी लगभग खत्म होने की कगार पर आ गया तो अनाउंस किया गया कि आखिरी बार विमान को लैंड कराने की कोशिश की जा रही है. पहले फोर्स लैंडिंग की बात और फिर आखिरी कोशिश की जानकारी से यात्री घबरा गए और सबको लगा कि ये उनका आखिरी सफर है. 

लेकिन तभी चमत्कार सा होता है और लैंडिंग के आखिरी प्रयास में विमान का पिछला पहिया यानी लैंडिंग गियर पूरी तरह खुल गया. काठमांडू एयरपोर्ट के एटीसी ने पायलट को बताया कि लैंडिंग गियर खुल चुका है और अब विमान लैंड हो सकता है. पायलट की सूझबूझ ने 73 यात्रियों की जान बचा ली. यात्रियों के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी सभी ने चैन की सांस ली. सुबह 8:30 बजे काठमांडू से उड़ा ये विमान लगातार दो घंटे तक हवा में उड़ने के बाद बाद 10:35 मिनट पर लैंड हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement