Advertisement

सीरिया के अलेप्पो में गिरी 5 मंजिला इमारत, हादसे में 13 लोगों की गई जान

सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर में पांच मंजिला इमारत पानी के रिसाव के कारण ढह गई. इस इमारत की नींव कमजोर हो गई थी. इस इमारत के गिरने से 13 लोगों की जान चली गई. इस हादसे के बाद कई फायर विभाग की गाड़ियां, पुलिस, बुलडोजर आदि मौके पर मौजूद हैं. इस हादसे के बाद लोग अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को खोज रहे हैं.

इमारत गिरने से 13 की मौत (फोटो- AP) इमारत गिरने से 13 की मौत (फोटो- AP)
aajtak.in
  • अलेप्पो,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

उत्तरी सीरिया के शहर अलेप्पो में रविवार (22 जनवरी) को एक रिहायशी इमारत गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं. सरकारी मीडिया ने हादसे की जानकारी दी कि सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर में पांच मंजिला इमारत पानी के रिसाव के कारण ढह गई. इस इमारत की नींव कमजोर हो गई थी. 

Advertisement

अलेप्पो में हाल के वर्षों में इमारतों के ढहने के कई मामले सामने आए हैं. इस हादसे के बाद कई फायर विभाग की गाड़ियां, पुलिस, बुलडोजर आदि मौके पर मौजूद हैं. इस हादसे के बाद लोग अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को खोज रहे हैं. कुछ लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक वहां इतनी भगदड़ मची कि एंबुलेंस और ट्रकों में शवों को दूर स्थान पर पहुंचाया गया.

कई इमारतें हुईं क्षतिग्रस्त

बता दें कि अलेप्पो में कई इमारतों को सीरिया के 11 साल के संघर्ष के दौरान नष्ट या क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस दौरान सैकड़ों-हजारों लोगों की मौत हो गई थी और देश की 23 मिलियन पूर्व-युद्ध की आधी आबादी को विस्थापित कर दिया था. आज जो इमारत ढही है ये भी उन्हीं इमारतों में से एक है जो कि पहले के युद्ध के दौरान मौजूद थी और तब भी युद्ध संघर्ष को झेला था. 

Advertisement

स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक दशक पहले युद्ध के बाद कई सीरियाई लोगों को क्षतिग्रस्त इमारतों से दूसरी जगह भेज दिया गया, जबकि कुछ लोग वहीं रहे और उस जगह का कोई व्यवस्थित पुनर्निर्माण नहीं हुआ है और राज्य सेवाएं नहीं मिलती हैं.

इमारतों की कमजोरी को लेकर सियासत तेज

इन कमजोर इमारतों को लेकर विपक्ष ने राष्ट्रपति बशर अल-असद पर निवासियों को दंडित करने के लिए उन जिलों से सेवाओं को रोकने का आरोप लगाया है जहां उनके खिलाफ विद्रोह भड़क उठा था. निवासियों का कहना है कि कई मामलों में युद्ध में क्षतिग्रस्त इमारतों की मरम्मत का काम स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है और भुगतान किया जाता है.

सरकार युद्ध और पश्चिमी प्रतिबंधों पर धीमी वसूली और कठिनाई का आरोप लगाती है. इसने पुनः कब्जा किए गए क्षेत्रों को युद्ध के दौरान अपने नियंत्रण में रहने वाले क्षेत्रों से अलग व्यवहार करने से इनकार किया है और कहा है कि यह सभी क्षेत्रों में सामान्य सेवाओं को बहाल करने के लिए काम करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement