Advertisement

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोग लापता

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है. पैराडाइज शहर इस भीषण जंगली आग के चपेट में आने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है. पूरा शहर खाली हो चुका है.

अमेरिका के जंगलों में लगी आग( फोटो-Reuters) अमेरिका के जंगलों में लगी आग( फोटो-Reuters)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आए पैराडाइज शहर में बड़े पैमाने पर हवाई टैंकरों और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं. अमेरिका के इतिहास में सबसे भयावह जंगली आग में 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए.  

आग से सबसे ज्यादा नुकसान बुट्टे नाम की काउंटी के तहत आने वाले पैराडाइज शहर में हुआ है. शहर का एक बड़ा हिस्सा भीषण जंगली आग की चपेट में आने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है. पूरा शहर खाली हो चुका है. अधिकारियों ने इसे ‘‘कैंप फायर’’ नाम दिया है. 

Advertisement

सिएरा नेवादा पहाड़ों की तलहटी में बसा करीब 26,000 की आबादी वाला यह शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. शेरिफ कार्यालय द्वारा लापता लोगों की जारी सूची में ज्यादातर बुजुर्ग लोग शामिल हैं.  अमेरिकी इतिहास के सबसे घातक आग में कम-से-कम 51 लोगों की जान जा चुकी है. बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषित किया गंभीर आपदा

आग इतनी भीषण है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे गंभीर आपदा घोषित कर दिया है. आग की चपेट में आने से कई सेलिब्रेटी के लग्जरी घर भी तबाह हो गए हैं.

कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग की घटना में हॉलीवुड हस्तियों माईली सायरस और जेरार्ड बटलर के घर तबाह हो गए हैं. जबकि फिल्मकार गुइलेरमो डेल टोरो के घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. सायरस ने रविवार को ट्विटर पर पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर की.

Advertisement

आठ नवंबर की सुबह लगी आग से करीब 7200 इमारतें तबाह हो गई हैं. आग लगभग 1,17,000 एकड़ में फैली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement