Advertisement

कंबोडिया से भारत लौटा 60 भारतीय नागरिकों का पहला बैच, नौकरी के नाम पर मिला था धोखा

नौकरी के बहाने कंबोडिया भेजे गए भारतीयों का एक बैच घर लौट आया है. उन्हें फर्जी नौकरी देने वालों से बचाया गया था. भारतीय एंबेसी ने स्थानीय अथॉरिटी की मदद से एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें अब तक 360 भारतीयों को रेस्क्यू किया गया है. इस फ्रॉड के सामने आने के बाद एंबेसी ने भारतीयों को चेताया है और सावधान रहने की सलाह दी है.

रेस्क्यू किए गए 60 भारतीय लौटे घर रेस्क्यू किए गए 60 भारतीय लौटे घर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:20 AM IST

कंबोडिया से 60 भारतीय नागरिकों का पहला बैच घर लौट आया है. कंबोडिया स्थित भारतीय दूतावास ने उन्हें 20 मई को जिनबेई-4 नाम के एक स्थान से फ्रॉड एम्पलॉयर से बचाया था. नौकरी देने के नाम पर उन्हें विदेश ले जाया गया था और उन्हें मोटी सैलरी का लालच दिया गया था. दूतावास ने बताया कि यह ऑपरेशन सिहानोकविले में स्थानीय अधिकारियों के समर्थन से चलाया गया था. 

Advertisement

भारतीय दूतावास ने हाल ही में नौकरी के लिए कंबोडिया जाने वाले लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है. एडवाइजरी में भारतीयों को चेताने के साथ ही नौकरी हासिल करने के लिए सिर्फ विदेश मंत्रालय द्वारा अप्रूव किए गए एजेंटों से ही संपर्क करने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जरिए कंबोडिया ले जाए गए 360 भारतीय, चीनी हैंडलर्स ने बना रखा था बंधक

अपने घर लौटे 60 भारतीय नागरिक

60 भारतीयों को भारत भेजने के संबंध में एक एक्स पोस्ट में भारतीय दूतावास ने कहा, "हमेशा विदेशों में भारतीयों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कंबोडिया में भारतीय दूतावास द्वारा फ्रॉड एम्प्लॉयर से बचाए गए 60 भारतीय नागरिकों का पहला बैच घर लौट आया है." दूतावास ने इसके लिए कंबोडियाई अधिकारियों का धन्यवाद भी दिया.

Advertisement

दूतावास ने भारतीय नागरिकों को बचाने के संबंध में इससे पहले भी एक पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था, "60 भारतीय नागरिकों को एसएचवी (सिहानोकविले) अथॉरिटी की मदद से रेस्क्यू किया गया है." एंबेसी के मुताबिक, उन्हें एसएचवी से नोम पेन्ह (कंबोडिया की राजधानी) भेजा गया था और उनकी जल्द घर वापसी के लिए काम चल रहा था.

भारतीय दूतावास ने की सभी की मदद

कंबोडिया में दूतावास ने 21 मई को अपने एक प्रेस रिलीज में बताया था, "नोम पेन्ह स्थित भारतीय दूतावास कई भारतीय नागरिकों के संपर्क में है, जिन्होंने हमसे संपर्क किया था और जिन्हें बाद में कंबोडियाई अधिकारियों ने 20 मई को जिनबेई-4 नामक स्थान से निकाला था." 

तीन दिनों के लिए स्थापित किया गया कंट्रोल रूम

भारतीय एंबेसी के प्रेस रिलीज के मुताबिक, भारतीय नागरिकों की मदद के लिए दूतावास के अधिकारियों की एक टीम सिहानोकविले भेजी गई थी. अन्य किसी भारतीय नागरिकों को भी मुश्किलों की वजह से घर वापसी के लिए एंबेसी से संपर्क करने की सलाह दी गई थी. इसके लिए 21-23 मई, तीन दिनों के लिए सिहानोकविले में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया था.

यह भी पढ़ें: कंबोडिया में भारतीयों को बनाया जा रहा 'साइबर स्लेवरी' का शिकार, एक्शन में होम मिनिस्ट्री, शिकंजा कसने के लिए उठाया ये कदम

Advertisement

अब तक 360 भारतीयों को किया गया रेस्क्यू

दूतावास कंबोडिया में नौकरी चाहने वालों के लिए लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. सलाह दी गई है कि खासतौर से टूरिस्ट वीजा पर नौकरी तलाश करने जाने वाले इच्छुक लोगों को चेतावनी दी गई है. मसलन, भारतीय एंबेसी ने बताया कि अब तक 360 भारतीय नागरिकों को बचाया और भारत वापस लाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement