
इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है. ऐसे में दुनियाभर के दिग्गज नेता यहां पहुंच चुके हैं और एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं. लेकिन इस बीच खबर है कि कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिस वजह से उन्होंने G-20 की अपनी सभी बैठकें रद्द कर दी हैं.
लेकन चिंताजनक यह है कि उन्हें कोरोना ऐसे समय में हुआ है, जब वह कुछ दिन पहले ही आसियान बैठक की मेजबानी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की थी. उन्होंने यह भी बताया कि वह बैंकॉक में APEC Economic Forum में भी शामिल नहीं होंगे.
हुन सेन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वह सोमवार रात को कोरोना संक्रमित पाए गए. मंगलवार सुबह को इंडोनेशिया के एक चिकित्सक ने कोरोना टेस्ट की पुष्टि भी कर दी.
उन्होंने पोस्ट में कहा कि वह हर दिन कोरोना टेस्ट करवा रहे थे. बाली में G-20 बैठक के लिए रवाना होने से पहले भी उन्होंने टेस्ट कराया था और अब सभी नतीजे निगेटिव आए हैं.
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं संक्रमित कैसे हुआ. लेकिन जब मैं बाली पहुंचा तो यहां मेरा सैंपल लिया गया और बाद में कोरोना की पुष्टि हुई.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने G-20 की अपनी सभी बैठकों को रद्द कर दिया है और देश लौट गए हैं.
बता दें कि आसियान सम्मेलन रविवार को ही कंबोडिया में समाप्त हुआ था. इस दौरान प्रधानमंत्री हुन सेन ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की थी. उन्होंने बाइडेन के अलावा जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग सहित कई राष्ट्रप्रमुखों से मुलाकात की थी.