
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वे तीसरे कार्यकाल के लिए विचार कर रहे हैं और साफ किया कि इस पर वे मजाक नहीं कर रहे हैं. यह अब तक का सबसे स्पष्ट संकेत है कि ट्रंप संवैधानिक बाधाओं को पार करने के तरीके भी तलाश सकते हैं.
अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन और तीसरा कार्यकाल
1951 में जोड़े गए संविधान के 22वें संशोधन के तहत, अमेरिका में कोई भी व्यक्ति दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं चुना जा सकता. ऐसे में ट्रंप का यह बयान कानूनी रूप से संदेहास्पद माना जा रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार, इस पर अमल कर पाना लगभग असंभव होगा.
'इसके तरीके मौजूद हैं'
एनबीसी न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'इसके तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं.' हालांकि, उन्होंने इन तरीकों के बारे में विस्तार से नहीं बताया. जब पत्रकार ने पूछा कि क्या एक संभावित तरीका यह हो सकता है कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ें और बाद में उन्हें सत्ता सौंप दें, तो ट्रंप ने कहा, 'हां, यह एक तरीका हो सकता है. लेकिन और भी तरीके हैं.'
कानूनी विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया
नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के संवैधानिक कानून विशेषज्ञ जेरेमी पॉल का कहना है कि 'कोई कानूनी आधार नहीं है जिससे ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति बन सकें.' वहीं नोट्रे डेम यूनिवर्सिटी के चुनाव कानून प्रोफेसर डेरेक मुलर ने कहा कि 12वें संशोधन के तहत, अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य है, तो वह उपराष्ट्रपति भी नहीं बन सकता. मुलर ने यह भी कहा, 'राष्ट्रपति पद के कार्यकाल की सीमा पार करने के लिए कोई ‘एक जादुई तरीका’ नहीं है.'
जनता का रुख और वास्तविकता
ट्रंप ने दावा किया कि वे अमेरिका में अब तक के सबसे लोकप्रिय रिपब्लिकन नेता हैं. हालांकि, गैलप पोल के आंकड़ों के अनुसार, 9/11 के बाद जॉर्ज डब्ल्यू. बुश की लोकप्रियता 90% तक पहुंच गई थी, जो ट्रंप के दावे को गलत साबित करता है.
क्या ट्रंप तीसरे कार्यकाल के लिए गंभीर हैं?
हालांकि ट्रंप ने साफ कर दिया है कि अभी इस पर विचार करना बहुत जल्दी होगा, लेकिन उनके बयान ने राजनीतिक और कानूनी हलकों में हलचल मचा दी है.
'मुझे काम करना पसंद है'
बताते चलें कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के अंत में 82 वर्ष के होंगे. ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या वह उस समय 'देश के सबसे कठिन काम' में सेवा जारी रखना चाहेंगे. तो उन्होंने कहा, 'खैर, मुझे काम करना पसंद है.