Advertisement

Canada: टोरंटो में 73 साल के बुजुर्ग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 को मौत के घाट उतारा, बाद मे खुद भी ढेर

कनाडा के टोरंटो की घटना. पुलिस का कहना है कि उन्हें एक बुजुर्ग शख्स के गोलीबारी करने की खबर मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें बिल्डिंग के तीन अलग-अलग अपार्टमेंट में पांच लोगों के शव मिले. मृतकों में तीन पुरूष और दो महिलाएं हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने 16 मंजिला इस इमारत के हॉलवे में हमलावर को मार गिराया. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

कनाडा के टोरंटो में रविवार को 16 मंजिला गगनचुंबी इमारत में 73 साल के एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. हमलावर की पहचान फ्रांसेस्को विली के रूप में की गई है, जिसे बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया.

पुलिस का कहना है कि जिन लोगों को गोलियां लगी हैं, उनमें से तीन उसी बिल्डिंग के अपार्टमेंट कॉम्पेल्क्स के बोर्ड सदस्य हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर फ्रांसेस्को के इस बोर्ड के साथ कानूनी विवाद चल रहा था. हालांकि, अभी तक हमलावर के हमले की मंशा का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

यॉर्क रीजनल पुलिस के प्रमुख जिम मैकस्वीन ने कहा कि पुलिस को रविवार शाम 7.20 मिनट पर जानकारी मिली थी कि ओंटेरियो में एक बुजुर्ग शख्स गोलीबारी कर रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें बिल्डिंग के तीन अलग-अलग अपार्टमेंट में पांच लोगों के शव मिले. मृतकों में तीन पुरूष और दो महिलाएं हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने 16 मंजिला इस इमारत के हॉलवे में हमलावर को मार गिराया. 

इस बीच सोशल मीडिया पर इस घटना से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है,  जिसमें हमलावर बोर्ड सदस्यों के साथ विवाद पर बात कर रहा है. वह कह रहा है कि ये लोग और कोर्ट के अधिकारी मुझे बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है और पुलिस ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. 

Advertisement

पुलिस को मौके से एक सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन भी मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि शूटिंग में इस हैंडगन का इस्तेमाल किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement