Advertisement

ट्रंप के टैरिफ वॉर से अमेरिका का बड़ा नुकसान! 88 F35 फाइटर जेट की डील कनाडा कर सकता है रद्द

कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा है कि अमेरिका से चल रहे ट्रेड वॉर के बीच, कनाडा अब अमेरिकी निर्मित F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स के विकल्प तलाश रहा है. प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की नई कैबिनेट के पहले फैसले में से है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रं द्वारा कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने के बाद लिया गया है.

एफ-35 स्टेल्थ फाइटर जेट एफ-35 स्टेल्थ फाइटर जेट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ के बीच, कनाडा अब अमेरिकी F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स का विकल्प तलाश रहा है. कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने बताया कि देश की वायु सेना ने इसे अपनाने की सिफारिश की थी, लेकिन वे अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं. यह फैसला प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की नई कैबिनेट द्वारा लिया गया है.

कनाडा की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में पुर्तगाल ने संकेत दिया कि वे F-35 जेट्स की डील को छोड़ सकते हैं. इनके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से F35 स्टील्थ फाइटर जेट की डील का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, भारत की तरफ से अभी स्पष्ट नहीं है कि इस फाइटर जेट पर डील होगी या नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सॉफ्ट टॉयज में करोड़ों का ड्रग्स! डार्क वेब के जरिए अमेरिका, कनाडा और थाईलैंड से हो रही थी तस्करी, पार्सल की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

2023 में कनाडा ने अमेरिका के साथ की थी डील

गौरतलब है कि कई वर्षों की देरी के बाद 2023 में कनाडा ने अमेरिका के साथ F-35 स्टील्थ फाइटर जेट की डील फाइनल की थी. उसी साल जून में लॉकहीड मार्टिन के साथ कनाडा ने 88 जेट्स के लिए 19 अरब डालर का समझौता किया था. कनाडा को राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका का 51वां राज्य बताते हैं, और ये इस फाइटर जेट की डील पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में हुई थी.

16 जेट का किया जा चुका है भुगतान

आलम ये है कि, F-35 फाइटर जेट की पहली खेप कनाडा को 2026 तक मिलनी थी, और इसमें 16 जेट्स के लिए भुगतान भी किया जा चुका है. कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि वे पहले बैच को स्वीकार कर सकते हैं और बाकी के लिए स्वीडिश निर्मित साब ग्रिपेन जैसे यूरोपीय निर्माताओं की तरफ देख सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मार्क कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो को किया रिप्लेस, कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ

 F-35 जेट्स के रखरखाव की जिम्मेदारी अमेरिका की होती है

मसलन, कनाडा इस चीज पर फोकस करना चाहता है कि फाइटर जेट की असेंबलिंग कनाडा में ही हो, और इस तरह की डील देने वालों को तरजीह देने की योजना है. F-35 जेट्स के रखरखाव, ओवरहॉल और सॉफ्टवेयर अपग्रेड अमेरिका में होते हैं. पिछले साल, अमेरिकी सरकारी लेखा कार्यालय (GAO) की एक रिपोर्ट में F-35 की बढ़ती लागत को हाइलाइट किया गया था, जिसे अमेरिका का सबसे एडवांस डिफेंस प्रोजेक्ट माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement