Advertisement

अब बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, कनाडा ने Pfizer के टीके को दी हरी झंडी

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अगले हफ्ते तक युवा लोगों के लिए फाइजर की वैक्सीन को भी मंजूरी दे सकता है. अगले साल स्कूल खुलने के पहले कई लोगों को वैक्सीन की डोज देने की तैयारी है.

कनाडा में 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. (सांकेतिक तस्वीर) कनाडा में 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • कनाडा के स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला
  • फाइजर की कोविड वैक्सीन को मिली मंजूरी
  • अगले साल स्कूल खुलने से पहले लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी

कोरोना संकट के बीच कनाडा के स्वास्थ्य विभाग ने 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर कंपनी की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. कनाडा के स्वास्थ्य विभाग की मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार सुप्रिया शर्मा ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि इस फैसले से बच्चों को सामान्य जीवन में जीने का अवसर मिलेगा. इससे पहले वैक्सीन को 16 साल या उससे ऊपर के उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दी गई थी.

Advertisement

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अगले हफ्ते तक युवा लोगों के लिए फाइजर की वैक्सीन को भी मंजूरी दे सकता है. अगले साल स्कूल खुलने के पहले कई लोगों को वैक्सीन की डोज देने की तैयारी है. यह वैक्सीन पहले से ही 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए मंजूरी दे दी गई थी. इस वैक्सीन ने युवाओं को भी सुरक्षा प्रदान की थी. जिसके बाद अब यह नया ऐलान किया गया है.

फाइजर ने बीते मार्च में आंकड़े जारी किए थे. जिसमें 12 से 15 साल के 2260 वॉलेंटियर को वैक्सीन दी गई थी. 18 साल के लोगों की तुुलना में 12 से 15 साल की उम्र के जिन लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी. उनमें कोरोना के एक भी मामले नहीं पाए गए थे. सुप्रिया शर्मा ने कहा कि साक्ष्य मिले हैं कि इस एज ग्रुप वालों के लिए यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. यह कनाडा में बच्चों के लिए मंजूरी पाने वाली पहली वैक्सीन है.

Advertisement

सुप्रिया शर्मा ने कहा कि सभी मामलों में से एक-पांचवें के बराबर मामले बच्चों और किशोरों में देखे गए थे. इन लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करना कनाडा के प्लान में काफी अहम था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement