Advertisement

कनाडा के ब्रैम्पटन में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, लोगों ने देखी रामलीला, जमकर हुई आतिशबाजी

कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा के मंदिर में दशहरा पर ये भव्य आयोजन किया गया. दशहरा उत्सव की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें देखा जा सकता है कि हजारों लोग बैठकर रामलीला देख रहे हैं. इसके बाद बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस त्योहार पर जमकर आतिशबाजी की गई. 

कनाडा के ब्रैम्पटन में धूमधाम से बना दशहरा. कनाडा के ब्रैम्पटन में धूमधाम से बना दशहरा.
aajtak.in
  • ब्रैम्पटन ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

देशभर में बुधवार को धूमधाम से दशहरा उत्सव मनाया गया. सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में भी दशहरे पर भारतीयों में दशहरा को लेकर विशेष उत्साह रहा. कनाडा के ब्रैम्पटन में विशाल दशहरा उत्सव मनाया गया. इसमें करीब 15000 भारतीय हिंदू शामिल हुए. ब्रैम्पटन में दशहरा उत्सव ऐसे वक्त पर मनाया गया, जब एक दिन पहले ही यहां कथित हेट क्राइम का मामला सामने आया था. 

Advertisement

यह कनाडा में किसी हिन्दू धार्मिक समारोह का सबसे बड़ा जमावड़ा रहा. दशहरा पर बड़ी संख्या में भारतीय इकट्ठा हुए, सभी ने रामलीला का आनंद लिया और जमकर आतिशबाजी भी हुई. 

कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा के मंदिर में दशहरा पर ये भव्य आयोजन किया गया. दशहरा उत्सव की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें देखा जा सकता है कि हजारों लोग बैठकर रामलीला देख रहे हैं. इसके बाद बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक इस त्योहार पर जमकर आतिशबाजी की गई. 

ब्रैम्पटन मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी इस दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया. उन्होंने ट्वीट किया, मैं हिंदू सभा में दशहरा मनाने के लिए हजारों लोगों के साथ शामिल हुआ. बहुत खुशी हुई. हमारे शहर में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को, मैं आपको दशहरा की शुभकामनाएं देता हूं! जयश्रीराम

Advertisement

 

ब्रैम्पटन में हेट क्राइम की आई थी खबर

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हाल ही में श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की खबर आई थी. हालांकि, इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने कहा था कि पार्क के साइन बोर्ड के साथ किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की गई है. श्री भगवद गीता पार्क को पहले ट्रॉयर्स के नाम से जाना जाता था. हाल ही में इसका नाम बदलकर श्री भगवद गीता पार्क कर दिया गया और 28 सितंबर को इसका अनावरण किया गया था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement