Advertisement

कनाडा: घर में घुसकर सिख महिला की हत्या, चाकू से किए गए ताबड़तोड़ कई वार

कनाडा के सर्रे का मामला. यह घटना बुधवार रात 9.30 बजे की है. कनाडा पुलिस का कहना है कि सर्रे में 40 साल की हरप्रीत कौर पर बुधवार रात को चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) का कहना है कि उन्हें बुधवार रात 9.30 बजे चाकू से किए गए हमलों की जानकारी मिली.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:28 AM IST

कनाडा में भारतीयों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. कनाडा के सर्रे में एक सिख महिला की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई. महिला पर एक के बाद एक चाकू से कई वार किए गए. इस मामले में महिला के के पति को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

Advertisement

कनाडा पुलिस का कहना है कि सर्रे में 40 साल की हरप्रीत कौर पर बुधवार रात को चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए गए. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) का कहना है कि पुलिस को बुधवार रात 9.30 बजे चाकू से किए गए हमलों की जानकारी मिली. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की हालत बहुत गंभीर थी. महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के पति को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया. लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया. पुलिस ने अपील की है कि जिस किसी के भी पास हरप्रीत कौर से जुड़ी कोई जानकारी हो. वे पुलिस से साझा करें. 

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी टिमोथी पिएरोटी ने कहा कि हमारी जांच जारी है. इन घटनाओं का सिर्फ पीड़ित परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समुदाय पर असर दिखता है. 

Advertisement

इससे पहले कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक 21 वर्षीय कनाडाई-सिख महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पीड़िता की पहचान ब्रैम्पटन की पवनप्रीत कौर के रूप में की गई थी. दरअसल ओंटारियो प्रांत के मिसिसॉगा शहर में शनिवार रातएक अज्ञात हमलावर ने एक गैस स्टेशन के बाहर गोली मार दी. यह घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हाई स्कूल की पार्किंग में भारतीय मूल की किशोरी महकप्रीत सेठी की एक अन्य किशोर द्वारा चाकू मारकर हत्या करने के बाद हुई. 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement