कनाडा चुनाव: किंगमेकर की भूमिका में आए जगमीत सिंह, उनकी पार्टी NDP को मिली 27 सीटें

2013 में जगमीत सिंह को भारत सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया था. जगमीत पंजाब के बरनाला से ताल्लुक रखते हैं. उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी सेवा सिंह थिखरिवाल के रिश्तेदार थे. जगमीत सिंह के पिता थिखरिवाल गांव से कनाडा चले गए थे. वहीं जगमीत सिंह का जन्म हुआ.

Advertisement
किंगमेकर बने जगमीत सिंह (फोटो- आजतक) किंगमेकर बने जगमीत सिंह (फोटो- आजतक)
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • कनाडा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं
  • NDP को मिली 27 सीटें
  • भारतीय मूल के जगमीत सिंह बने किंगमेकर

सब कुछ ठीक रहा तो जस्टिन ट्रूडो तीसरी बार कनाडा के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी को सबसे अधिक 157 सीट मिली है. हालांकि बहुमत के लिए उन्हें 170 का आंकड़ा चाहिए. ऐसे में उनके सामने सरकार बनाने की बड़ी चुनौती है. कनाडा में राजनीतिक खींचतान के बीच भारतीय पंजाबी मूल के जगमीत सिंह का नाम चर्चा में है. जो अब किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं. जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने 27 सीटें जीती हैं. यदि जगमीत सिंह की पार्टी जस्टिन ट्रूडो को समर्थन देती है तो वो एक बार फिर अपनी सरकार बना सकते हैं.

Advertisement

42 वर्षीय सिख नेता जगमीत सिंह 2017 में NDP (न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी) के सुप्रीमो बने थे. जगमीत सिंह कनाडा में एक संघीय पार्टी के पहले अल्पसंख्यक नेता बने. इससे पहले जगमीत सिंह ने ओंटारियो NDP के उपनेता के रूप में कार्य किया था. 2013 में जगमीत सिंह को भारत सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया था. जगमीत पंजाब के बरनाला से ताल्लुक रखते हैं. उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी सेवा सिंह थिखरिवाल के रिश्तेदार थे. जगमीत सिंह के पिता थिखरिवाल गांव से कनाडा चले गए थे. वहीं जगमीत सिंह का जन्म हुआ.

पीएम मोदी ने ट्रूडो को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो को मिली चुनावी सफलता पर उन्हें बुधवार को बधाई दी और कहा कि वह भारत-कनाडा संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम जारी रखने के इच्छुक हैं. कनाडा के संसदीय चुनावों में ट्रूडो की लिबरल पार्टी को जीत मिली है लेकिन बहुमत हासिल करने की उनकी मंशा पूरी नहीं हो पायी है. बहरहाल, ट्रूडो अल्पमत वाली एक स्थिर सरकार का नेतृत्व करेंगे जिसे निकट भविष्य में गिरा पाना विपक्ष के लिए आसान नहीं होगा.

Advertisement

और पढ़ें- अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का भारतीय कालीन उद्योग पर भी असर मुमकिन, बढ़ सकता है निर्यात

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘चुनावों में जीत के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बधाई. मैं भारत-कनाडा संबंधों को और मजबूत करने के साथ ही वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर सहयोग के लिए साथ मिलकर काम जारी रखने का इच्छुक हूं.’’ ट्रूडो के नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी ने किसी भी पार्टी की तुलना में सबसे अधिक सीटें हासिल की हैं. वह हाउस ऑफ कॉमंस में बहुमत के लिए आवश्यक 170 सीटों से 13 सीट दूर है. कंजरवेटिव पार्टी ने 119 सीटें जीती हैं. पिछले संसदीय चुनाव में भी दोनों को इतनी ही सीटें मिली थीं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement