Advertisement

ट्रंप के नए टैरिफ पर कनाडा का पलटवार! अमेरिका से आयात होने वाली इन गाड़ियों पर लगाया 25% टैक्स

कनाडा सरकार ने घोषणा की है कि वह अमेरिका से आयात होने वाली कुछ गाड़ियों पर 25% टैक्स लगाएगी. हालांकि, यह टैक्स केवल उन गाड़ियों पर लागू होगा जो अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा व्यापार समझौते (USMCA) के नियमों का पालन नहीं करतीं. इस फैसले के तहत ऑटो पार्ट्स पर कोई नया टैक्स नहीं लगेगा, और मैक्सिको से आने वाले वाहनों को भी छूट दी गई है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (फाइल फोटो) कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने गुरुवार को अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ (आयात शुल्क) के जवाब में कुछ कड़े कदमों की घोषणा की. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों को वैश्विक व्यापार के लिए एक त्रासदी करार दिया.

कनाडा सरकार ने घोषणा की है कि वह अमेरिका से आयात होने वाली कुछ गाड़ियों पर 25% टैक्स लगाएगी. हालांकि, यह टैक्स केवल उन गाड़ियों पर लागू होगा जो अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा व्यापार समझौते (USMCA) के नियमों का पालन नहीं करतीं. इस फैसले के तहत ऑटो पार्ट्स पर कोई नया टैक्स नहीं लगेगा, और मैक्सिको से आने वाले वाहनों को भी छूट दी गई है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि अमेरिका की इस नीति से उसे खुद नुकसान होगा, इसलिए उसे अपनी नीतियां बदलनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसमें लंबा समय लग सकता है और ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.

बता दें कि गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी अमेरिकी आयातों पर 10% का नया टैक्स लगाने की घोषणा की. कुछ देशों पर इससे भी ज्यादा शुल्क लगाया गया है. इस फैसले से वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई, और निवेशकों ने जोखिम भरे सौदों से दूरी बना ली.

पीएम मार्क कार्नी ने कहा कि अमेरिका पिछले 80 सालों से वैश्विक व्यापार का नेतृत्व कर रहा था, लेकिन अब वह संरक्षणवादी नीतियां अपना रहा है. उन्होंने इस बदलाव को दुखद दौर करार दिया और कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए बुरी खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement