
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने मंगलवार को वार्षिक बजट पेश किया है. इस बजट में मुसलमानों के लिए हलाल मोर्गेज (लोन) शुरू करने और विदेशियों के लिए देश में जमीन खरीदने पर दो साल के प्रतिबंध लगाने की घोषणा भी की गई है. ट्रूडो सरकार के इस वार्षिक बजट की कुछ कनाडाई नागरिक कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
कनाडाई सरकार इस वार्षिक बजट की मदद से लोगों के लिए वित्तीय सुविधाओं का दायरा बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसी उद्देश्य से इस बार के बजट में हलाल मोर्गेज शुरू करने की घोषणा की गई है. कनाडाई सरकार का यह कदम मुस्लिम समुदाय पर विशेष ध्यान देने और इच्छुक कनाडाई लोगों को जमीन उपलब्ध कराने की मुहिम का हिस्सा है.
ट्रूडो सरकार की ओर से साल 2024 के लिए बजट में टैक्स ट्रीटमेंट में बदलाव या फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए एक नया नियामक बनाने की भी बात कही गई है. जिससे उपभोक्ता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
हलाल मोर्गेज क्या है?
हलाल मोर्गेज इस्लामिक शरिया कानून का हिस्सा है. हलाल मोर्गेज सूदखोरी यानी ब्याज वसूलने पर प्रतिबंध लगाता है. यहूदी और ईसाई धर्म में भी सूदखोरी को पाप के रूप में देखा जाता है. इस्लामिक वित्तीय संस्थान कर्ज पर ब्याज की जगह गारंटी के तौर पर संपत्ति गिरवी पर लेते हैं.
संपत्ति के ऊपर लिया जाने वाला लोन मोर्गेज लोन कहलाता है. मोर्गेज लोन में कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति को किसी वित्तीय संस्थान के पास गिरवी रख कर उस पर कुछ राशि लोन के रूप में लेता है और लोन की राशि का भुगतान करने के पश्चात अपनी संपत्ति का स्वामित्व वापिस पा लेता है.
कुछ कनाडाई वित्तीय संस्थान पहले से ही हलाल मोर्गेज पर कर्ज की पेशकश करते हैं. हालांकि, कनाडा के पांच प्रमुख बैंकों में से कोई भी फिलहाल हलाल मोर्गेज पर कर्ज नहीं देता है. आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि हलाल मोर्गेज पूरी तरह से ब्याज मुक्त नहीं हो सकते हैं. कर्ज के ब्याज के रूप में रेगुलर फीस शामिल की जा सकती है.
ट्रूडो सरकार पर भड़के लोग
ट्रूडो सरकार के इस फैसले पर कई लोगों ने नाराजगी जताई है और इस तरह के कदम को कथित 'बुद्धिजीवी विचार' बताया है.
कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में रहने वाले पॉल मैकेल ने ट्रूडो सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, " ट्रूडो के लिबरलों ने मुसलमानों के लिए हलाल मोर्गेज की शुरुआत की है. इसमें उत्पादों के टैक्स ट्रीटमैंट में बदलाव की भी संभावना है. धार्मिक वित्तीय उत्पाद के साथ अलग-अलग टैक्स ट्रीटमैंट? यह क्या है?
एक अन्य कनाडाई नागरिक कोरी मोर्गन ने एक्स पर लिखा है, " बुद्धिजीवी विचार का यह बिल्कुल नया और खतरनाक स्तर है. सरकार को पुराने धार्मिक नियमों के तहत वित्तीय नियमों को लागू करने का प्रयास नहीं करना चाहिए."
एक अन्य कनाडाई नागरिक ने ट्रूडो पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा है, " जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई मुसलमानों को रिश्वत देने के लिए हलाल मोर्गेज की शुरुआत की है. अगले बजट में वह इस डील को और बेहतर करते हुए हलाल पोर्क की शुरुआत करेंगे.
एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा है, "ट्रूडो- हमने ट्रांसजेंडर बिल के कारण मुस्लिम वोट खो दिया... इसलिए हलाल मोर्गेज बिल को लाओ."
कनाडा में मुस्लिम आबादी कितनी है?
2021 की जनगणना के मुताबिक, कनाडा में ईसाई धर्म के बाद इस्लाम मानने वाले सबसे ज्यादा हैं. 2021 की जनगणना के मुताबिक, 18 लाख नागरिक इस्लाम के अनुयायी हैं. 2001 की तुलना में यह आबादी दोगुना से अधिक है. 2001 में कनाडा में मुसलमानों की कुल आबादी 2 प्रतिशत के करीब आंकी गई थी. जबकि 2021 में यह बढ़कर 4.9% हो गई है.
वहीं, हिंदू आबादी भी 2001 की तुलना में 2021 में दोगुना से अधिक हुई है. 2001 की जनगणना में कुल हिंदू आबादी 1 प्रतिशत आंकी गई थी. 2021 में यह बढ़कर 2.3 प्रतिशत हो गई है. 2021 की जनगणना के मुताबिक, कनाडा में 8 लाख से 30 हजार से ज्यादा नागरिक हिंदू धर्म के अनुयायी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की आधी से अधिक आबादी यानी 53.3 प्रतिशत लोग ईसाई धर्म से संबंध रखते हैं. वहीं, लगभग 1.20 करोड़ से ज्यादा यानी कनाडा की एक तिहाई से अधिक आबादी का किसी भी धर्म से संबंध नहीं है.