
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत से तनातनी के बीच कनाडा सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. कनाडा सरकार की वेबसाइट पर प्रकाशित एडवाइजरी में भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिकों से उच्च स्तर की सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है. इसमें कहा गया है कि देश भर में आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण भारत में अत्यधिक सावधानी बरतें. गैर-जरूरी यात्रा से बचें.
एडवाइजरी में आगे कहा गया है, "कुछ सुरक्षा और संरक्षा संबंधी चिंताएं हैं, स्थिति तेजी से बदल सकती हैं. हर समय बहुत सतर्क रहें, स्थानीय मीडिया पर नजर रखें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें."
अपने नागरिकों को भारत की गैर-जरूरी यात्रा से बचने का सुझाव देते हुए, एडवाइजरी में कहा गया है, "आपकी सुरक्षा और संरक्षा खतरे में पड़ सकती है. आपको पारिवारिक या व्यावसायिक आवश्यकताओं, क्षेत्र के ज्ञान या परिचितता और अन्य कारकों के आधार पर इस देश, क्षेत्र या क्षेत्र की यात्रा करने की अपनी आवश्यकता के बारे में सोचना चाहिए. यदि आप पहले से ही वहां हैं, तो सोचें कि क्या आपको वास्तव में वहां रहने की आवश्यकता है. यदि आपको वहां रहने की आवश्यकता नहीं है, तो आपको वापस आने के बारे में सोचना चाहिए.
एडवाइजरी में भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिकों को यह भी सुझाव दिया गया है कि अगर ऐसा करना सुरक्षित है तो देश छोड़ने के बारे में सोचें. इसमें नागरिकों से "अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति" के कारण जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने के लिए भी कहा गया है. इसमें लिखा है कि आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है.
भारत ने कनाडा के आरोप को किया खारिज
जून 2023 में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कनाडा ने भारत के एक टॉप डिप्लोमैट को कनाडा से निष्कासित किया था. हालांकि, कनाडा के इस आरोप को भारत सरकार ने सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं.
हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित कर रखा था. इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जून 2020 में कनाडा के सर्रे में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
10 लाख का इनामी आतंकी था हरदीप सिंह निज्जर
खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह करने की कोशिश करने वाली जमात में हरदीप सिंह निज्जर का नाम काफी आगे था. वह पंजाब के जालंधर जिले के भारसिंहपुर गांव का रहने वाला था. हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित कर रखा था. इसके अलावा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जून 2023 में कनाडा के सरे शहर में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. निज्जर को सिख धार्मिक स्थल की पार्किंग में उसके ट्रक में गोली मारी गई थी. कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच के मुताबिक निज्जर को दो हमालवारों ने गोली मारी थी. इस मामले में अब तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.