Advertisement

कनाडा: चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद जस्टिन ट्रूडो से नाराज हैं सांसद

पब्लिक ओपिनियन सर्वे से पता चलता है कि जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में लिबरल पार्टी अगले चुनाव में आधिकारिक विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी से हार जाएगी, जो अक्टूबर 2025 के आखिरी तक होना चाहिए.

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो (फाइल तस्वीर) कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो (फाइल तस्वीर)
aajtak.in
  • ओटावा,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

कनाडा (Canada) की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के असंतुष्ट सांसद ने बुधवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के साथ बंद कमरे में हुई मीटिंग में अपनी भड़ास निकाली. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में शामिल लोगों ने बताया कि ट्रूडो को पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हालांकि, जस्टिन ट्रूडो को तत्काल कोई खतरा नहीं है, लेकिन यह मुलाकात उनके सत्ता में नौ साल के दौरान सबसे गंभीर राजनीतिक चुनौतियों में से एक है. प्रमुख पार्टियां आमतौर पर बुधवार को बैठक करती हैं, लेकिन इस बार हालात सामान्य नही हैं.

Advertisement

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि पार्टी 'मजबूत और एकजुट' है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अगले चुनाव में लिबरल्स का नेतृत्व करेंगे, जो अक्टूबर 2025 के आखिरी होना है. पब्लिक ओपिनियन से पता चलता है कि उनके नेतृत्व में पार्टी आधिकारिक विपक्षी कंजर्वेटिव से हार जाएगी.

अगले चुनाव की तैयारियों पर भी नाराजगी

ट्रूडो के करीबी सहयोगी और इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है, जो कुछ वक्त से चल रहा है और लोगों के लिए इसे बाहर निकालना जरूरी है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "वहां जो हो रहा था, वह वास्तव में सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री को सच बताने के बारे में है, चाहे वह इसे सुनना पसंद करें या नहीं. 

The Canadian Broadcasting Corp ने कहा कि पार्टी के 153 सांसदों में से 24 ने ट्रूडो को जाने के लिए कहने वाले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. जून और सितंबर में हुए स्पेशल इलेक्शन्स में पार्टी की दो सबसे सुरक्षित संसदीय सीटें हारने के बाद ट्रूडो के प्रति नाराजगी बढ़ गई. कुछ सांसदों इस बात से भी नाखुश हैं कि अगले चुनाव की तैयारी अच्छी नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'यह कनाडा का पाखंड है...', राजनयिक विवाद पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर

बैकबेंच लिबरल जॉन मैकके ने कहा कि बातचीत स्पष्ट थी. साथी लिबरल नैथेनियल एर्स्किन-स्मिथ ने कहा कि ट्रूडो के पास अभी भी चीजों को बदलने का वक्त है.

जॉन मैकके ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, "उन्होंने कहा कि ट्रूडो को एक योजना के साथ सांसदों के पास वापस आने की जरूरत है. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि जब आपके इतने सारे सहकर्मी निराशा व्यक्त कर रहे हों, तो फीडबैक को सुना जाए." 

15 अक्टूबर को जारी किए गए Nanos Research पोल में कंजर्वेटिव को 39 फीसदी जनता का समर्थन मिला, जबकि लिबरल को 23 फीसदी और प्रतिद्वंद्वी वामपंथी न्यू डेमोक्रेट्स को 21 फीसदी समर्थन मिला. चुनाव के दिन ऐसा नतीजा कंजर्वेटिव को अच्छा बहुमत देगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement