Advertisement

भारतीय पत्रकारों की निगरानी कर रहा कनाडा, सोशल मीडिया पोस्ट पर ट्रूडो सरकार की नजर

कनाडा के विदेशी हस्तक्षेप आयोग की वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट सामने आया है. इससे पता चलता है कि कनाडा कुछ व्यक्तिगत भारतीय पत्रकारों और मीडिया आउटलेट्स पर नजर रख रहा है और उनकी सभी सोशल मीडिया पोस्ट का एक डोजियर रख रहा है, जिनके बारे में कनाडाई सरकार को लगता है कि यह 'कनाडाई मामलों में भारतीय हस्तक्षेप' हो सकता है.

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो) कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ओटावा,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच कनाडाई सरकार भारतीय पत्रकारों और मीडिया की निगरानी कर रही है. कनाडाई मामलों में भारतीय हस्तक्षेप की जांच के हिस्से के रूप में विदेशी हस्तक्षेप आयोग (Foreign Interference Commission) को भारतीय पत्रकारों की सोशल मीडिया पोस्ट का एक डोजियर दिया गया है. 

भारतीय पत्रकारों के सोशल मीडिया पर कनाडा की नजर

कनाडा के विदेशी हस्तक्षेप आयोग की वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट सामने आया है. इससे पता चलता है कि कनाडा कुछ व्यक्तिगत भारतीय पत्रकारों और मीडिया आउटलेट्स पर नजर रख रहा है और उनकी सभी सोशल मीडिया पोस्ट का एक डोजियर रख रहा है, जिनके बारे में कनाडाई सरकार को लगता है कि यह 'कनाडाई मामलों में भारतीय हस्तक्षेप'  हो सकता है.

Advertisement

इस दस्तावेज में भारतीय पत्रकारों और मीडिया आउटलेट्स और उनके द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट की सूची है और यह दावा किया गया है कि 'भारतीय मीडिया द्वारा कनाडा को बदनाम करने का एक सामूहिक प्रयास है'.

भारत-कनाडा संबंधों में तनाव

भारत और कनाडा के संबंध हाल के वर्षों में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त को 'संदिग्ध व्यक्ति' बताया था. भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए अपने छह डिप्लोमेट्स को वापस बुला लिया था. कनाडा की विदेश मंत्री का कहना है कि देश में शेष बचे भारतीय राजनयिक भी 'नोटिस पर हैं'.

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने शुक्रवार को कहा कि सरकार वियना संधि का उल्लंघन करने वाले या कनाडाई लोगों के जीवन को खतरे में डालने वाले किसी भी राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेगी. भारत ने सोमवार को छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और घोषणा की कि वह हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से भारतीय दूत को जोड़ने के ओटावा के आरोपों को खारिज करने के बाद कनाडा में अपने उच्चायुक्त को वापस बुला रहा है.

Advertisement

आतंकियों की सूची में कनाडाई अधिकारी का नाम

बिगड़ते संबंधों के बीच, दिल्ली ने भगोड़े आतंकवादियों की सूची में कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी (Canadian Border Service Agency) के एक अधिकारी का नाम शामिल किया है. इस लिस्ट में शामिल आतंकियों को भारत कनाडा से निर्वासित करना चाहता है. भारत ने यह सूची ट्रूडो प्रशासन को सौंपी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंधित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के सदस्य और सीबीएसए में कार्यरत संदीप सिंह सिद्धू को पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में उसकी कथित संलिप्तता के लिए सूची में शामिल किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement