Advertisement

कनाडा में एक और भारतीय की गोली मारकर हत्या, कनाडा पुलिस टारगेट किलिंग के एंगल से कर रही जांच, 4 गिरफ्तार

कनाडा में भारतीय मूल के 28 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसे टारगेट किलिंग का मामला माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि चुन-चुनकर भारतीयों को निशाना बनाया जा रहा है.

युवराज गोयल युवराज गोयल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

कनाडा में भारतीयों पर हमले लगातार बढ़े हैं. कनाडा में भारतीय मूल के एक और शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. ये घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में हुई है.

भारतीय मूल के 28 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसे टारगेट किलिंग का मामला माना जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि भारतीयों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर फर्स्ट डिग्री हत्या का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने जारी बयान में कहा कि मृतक की पहचान युवराज गोयल के तौर पर की गई है. शुक्रवार सुबह पुलिस को कनाडा के सर्रे में गोली लगने की सूचना दी गई थी.

युवराज की बहन चारु ने बताया कि उनका भाई सर्रे में कार डीलरशिप में काम करता था. उनका कहना है कि उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि उनकी हत्या क्यों की गई. युवराज के जीजा बवनदीप का कहना है कि गोली लगने से पहले युवराज फोन पर अपनी मां से बात कर रहा था. वह जिम से आया था और जैसे ही कार से बाहर निकला, उस पर गोली चला दी गई.

पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मनवीर बसराम (23), साहिब बसरा (20), हरकीरत (23) और केलोन फ्रांसिस (20) शामिल हैं. 

Advertisement

बता दें कि युवराज स्टूडेंट वीजा पर 2019 में कनाडा पहुंचा था. उसे हाल ही में कनाडियन परमानेंट रेजिडेंट (पीआर) स्टेटस दिया गया था. 28 साल का युवराज सेल्स एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम करता था. उसके पिता राजेश गोयल एक बिजनेसमैन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement