Advertisement

न्यूयॉर्क में छा जाएगा अंधेरा? कनाडा के इस शहर ने US को दी 15 लाख लोगों की बिजली काटने की चेतावनी

अमेरिका द्वारा चीन, कनाडा और मेक्सिको पर भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद इन देशों ने भी जवाबी टैरिफ लगाए हैं. इस बात की आशंका है कि इन टैरिफों की वजह से ना सिर्फ इन देशों में महंगाई बढ़ेगी, बल्कि अमेरिकी बाजार पर भी इसका असर पड़ेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इस टैरिफ वॉर की वजह से अनेक सेक्टर प्रभावित हो सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप, ओंटारियो प्रीमियर Doug Ford (फोटो - AP) डोनाल्ड ट्रंप, ओंटारियो प्रीमियर Doug Ford (फोटो - AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

कनाडा के ओंटारियो शहर प्रीमियर ने अमेरिका के तीन बड़े राज्यों को बिजली की सप्लाई पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ओंटारियो कनाडा का सबसे बड़ी आबादी वाला प्रांत है और यहां से 15 लाख अमेरिकियों को बिजली सप्लाई की जाती है. शहर के प्रीमियर  Doug Ford ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि वे इस चार्ज को और भी बढ़ाने से नहीं हिचकिचाएंगे.

Advertisement

प्रीमियर Doug Ford ने कहा, "मैं इस चार्ज (टैरिफ) को और भी बढ़ाने में संकोच नहीं करूंगा. अगर अमेरिका और ज्यादा (टैरिफ) बढ़ाता है तो मैं भी बिजली की सप्लाई बंद करने में नहीं हिचकिचाउंगा." मसलन, कनाडा के ओंटारियो प्रांत से अमेरिका के मिनेसोटा, न्यूयॉर्क और मिशिगन को बिजली सप्लाई होती है, और इनकी कुल आबादी 15 लाख की है.

यह भी पढ़ें: 'कनाडा कभी नहीं बनेगा अमेरिका का हिस्सा', मार्क कार्नी की डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक

ओंटारियो को होगा भारी मुनाफा!

प्रीमियर Doug Ford के कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि बिजली सप्लाई पर टैरिफ लगाने से प्रांत को भारी मुनाफा होने वाला है. मसलन, ओंटारियो की सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रतिदिन 300,000 कनाडाई डॉलर (208,000 अमेरिका डॉलर) से लेकर 400,000 कनाडाई डॉलर (277,000 अमेरिकी डॉलर) तक की कमाई होगी.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप का ट्रेड वॉर

ओंटारियो प्रीमियर ने कहा कि वह इसे लागू नहीं करना चाहते, और ये कि उन्हें अमेरिकी लोगों के लिए बुरा भी लग रहा है, जिन्होंने इस ट्रेड वॉर को शुरू भी नहीं किया है." अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह एक नया ट्रेड वॉर छेड़ दिया था. हालांकि, कुछ सेक्टर में नुकसान की आशंका को देखते हुए उन्होंने अपने फैसले को संशोधित भी किया है.

यह भी पढ़ें: Opposition in US: ट्रंप ले रहे धड़ाधड़ फैसले लेकिन कहां है अमेरिका का विपक्ष? बाइडेन-कमला हैरिस साइलेंट तो कौन है अब विपक्ष का चेहरा

ट्रंप ने चीन, कनाडा और मेक्सिको पर भारी टैरिफ थोपा है, जिसके बाद इन तीनों मुल्कों ने भी काउंटर में जवाबी टैरिफ लगा दी, जिससे कनाडा और मेक्सिको में समस्याएं आनी शुरू हो गई है. इनके अलावा एक्सपर्ट मानते हैं कि इस टैरिफ वॉर की वजह से इन मुल्कों में महंगाई भी बढ़ सकती है. साथ ही अमेरिकी बाजार में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement