Advertisement

कनाडा: जस्टिन ट्रूडो पर बढ़ा इस्तीफा देने का दबाव, खुद की पार्टी के सांसदों ने भी छेड़ी मुहिम

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है, क्योंकि उनके मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने आर्थिक नीतियों की आलोचना की है. उनकी पार्टी के लिए "अविश्वास" प्रस्ताव के हालात पैदा हो सकते हैं. कुछ संभावित विकल्प मार्क कार्नी और डॉमिनिक लेब्लांक हो सकते हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अपने ही मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अब पद छोड़ने को लेकर उन पर काफी दबाव बन रहा है. अपनी लिबरल पार्टी में भी उनका विरोध शुरू हो गया है. उनके सीनियर मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है और बजट को संभालने को लेकर उनकी आलोचना की है. आलम ये है कि अब संसद में विपक्षी पार्टियों ने भी इस्तीफे के लिए उनपर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.   

Advertisement

पिछले लगभग एक दशक से देश का नेतृत्व कर रहे जस्टिन ट्रूडो हाल के वर्षों में महंगाई और लिविंग कॉस्ट जैसे मुद्दों के कारण अपनी लोकप्रियता भी खो चुके हैं. लिबर पार्टी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि वह अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें, या त्वरित पद से हटाने का कोई तरीका नहीं है. हालांकि, संसद में "अविश्वास" प्रस्ताव के माध्यम से उनकी पार्टी को सत्ता से बाहर किया जा सकता है, जिसके बाद संभव है कि चुनाव कंजर्वेटिव पार्टी के पक्ष में चला जाएगा.

यह भी पढ़ें: कनाडा की वित्त मंत्री के इस्तीफे पर खुश हुए ट्रंप, 'गवर्नर' कहकर फिर ली ट्रूडो की चुटकी

अगर विपक्ष ने संसद में लाया अविश्वास प्रस्ताव!

अगर विपक्षी पार्टी जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है और उसमें ट्रूडो की पार्टी की जीत भी होती है - जो कि अब असंभव सा है - तो अगले चुनाव तक वह पीएम के पद पर बने रह सकते हैं. लिबरल पार्टी के सांसदों ने भी ट्रूडो के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, इस बीच सरकार में प्राकृतिक संसाधन मंत्री जोनाथन विल्किंसन का कहना है, "हमें उन्हें थोड़ा वक्त देना चाहिए ताकि वह सोच सकें."

Advertisement

जस्टिन ट्रूडो दे सकते हैं अपने पद से इस्तीफा

अगर जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा देते हैं, जो कि एक्सपर्ट भी मान रहे हैं कि अब वह इस्तीफा दे देंगे - लिबरल पार्टी को एक अंतरिम नेता चुनना होगा, जो चुनाव तक देश का नेतृत्व करेंगे. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि ट्रूडो अपने पद से इस्तीफा देंगे या नहीं. इस बीच यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि अगर वह इस्तीफा भी दे देते हैं तो अंतरिम पीएम के तौर पर कौन नेता सरकार की कमान संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कनाडा की डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा, ट्रूडो सरकार को लगाई लताड़

अगर ट्रूडो ने दिया इस्तीफा तो लिबरल का अगला नेता कौन?

हालांकि, ट्रूडो के बाद लिबरल पार्टी में किसी नेता को कनाडा की कमान मिल सकती है तो वो मार्क कार्नी हो सकते हैं, जिन्होंने बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख के तौर पर भी काम किया है. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से राजनीति में आने की योजना बना रहे हैं, और देश के पीएम बनने की चाहत रखते हैं. अगले संभावित पीएम पद के लिए एक अन्य संभावित उम्मीदवार ट्रूडो के नए वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement