Advertisement

ट्रंप से नाराज कनाडा ने तोड़ दिए अमेरिका से सारे रिश्ते, जानिए- किस पर कितना होगा असर?

कनाडा के प्रधानमंत्री माइक कार्नी ने कहा कि हमें अगले कुछ हफ्तों, महीनों और साल में हमारी अर्थव्यवस्था को लेकर बोल्ड फैसले लेने होंगे. हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि कनाडा हर क्षेत्र में सफल हो. मौजूदा स्थिति को देखकर ये तय है कि अब हम अमेरिका पर भरोसा नहीं कर सकते.

डोनाल्ड ट्रंप और मार्क कार्नी डोनाल्ड ट्रंप और मार्क कार्नी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार को लेकर कनाडा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) ने कहा कि अमेरिका के साथ कनाडा के पुराने आर्थिक और रक्षा संबंध अब खत्म हो गए हैं. 

कनाडा के प्रधानमंत्री माइक कार्नी ने कहा कि हमें अगले कुछ हफ्तों, महीनों और साल में हमारी अर्थव्यवस्था को लेकर बोल्ड फैसले लेने होंगे. हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि कनाडा हर क्षेत्र में सफल हो. मौजूदा स्थिति को देखकर ये तय है कि अब हम अमेरिका पर भरोसा नहीं कर सकते.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ हमारी अर्थव्यवस्थाओं और सुरक्षा एवं सैन्य सहयोग को लेकर दशकों पुराने संबंध अब खत्म हो गए. अब समय आ गया है कि हम हमारी सुरक्षा और व्यापारिक संबंधों पर दोबारा चर्चा करें.

कार्नी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कनाडाई नागरिकों के तौर पर हमारे पास शक्ति है. हमारे देश के भविष्य का फैसला हम खुद करेंगे. हम अपने भविष्य को खुद नियंत्रित करेंगे. कोई हम पर हक नहीं जमा सकता, अमेरिका भी नहीं.

उन्होंने कहा कि ये हम पर सीधा हमला है. हम हमारे कामगारों, हमारी कंपनियों और हमारे देश की रक्षा करेंगे और ये काम हम मिलकर करेंगे.

किस देश पर कितना पड़ेगा असर?

कनाडा और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाएं एक दूसरे पर काफी हद तक निर्भर रही हैं. दोनों देश उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते यानी नाफ्टा के तहत व्यापार करते हैं. 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, कनाडा एक तरह से अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश है. अमेरिका, कनाडा से लगभग 421 अरब डॉलर का सामान आयात करता है, जिसमें कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और ऑटोमोबाइल पार्ट्स शामिल हैं.

Advertisement

कनाडा एक तरह से अमेरिका को 60 फीसदी से अधिक कच्चा तेल और 85 फीसदी से अधिक प्राकृतिक गैस की सप्लाई करता है. इसके बंद होने से अमेरिका में ऊर्जा की कीमतें आसमान छू सकती हैं.

वहीं, कनाडा की अर्थव्यवस्था भी अमेरिका पर बहुत अधिक निर्भर है. कनाडा अपने कुल निर्यात का लगभग 75 फीसदी अमेरिका को भेजता है. अगर यह बाजार बंद हो जाए, तो कनाडा की जीडीपी में भारी गिरावट आ सकती .

कनाडा के लिए नए व्यापारिक साझेदार ढूंढना आसान नहीं होगा. यूरोप और एशिया के साथ दूरी और लागत के कारण तत्काल विकल्प सीमित हैं. इससे बेरोजगारी और आर्थिक संकट बढ़ सकता है.

बता दें कि कनाडा और अमेरिका न सिर्फ पड़ोसी हैं, बल्कि नाटो और NORAD (North American Aerospace Defense Command) जैसे सैन्य गठबंधनों से भी जुड़े हुए हैं.

ट्रंप के किस फैसले पर भड़का कनाडा?

ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाली कारों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है. ट्रंप का यह नया टैरिफ दो अप्रैल से लागू होने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस टैरिफ से अमेरिका को तकरीबन 100 अरब डॉलर का फायदा होगा. 

ट्रंप का यह 25 फीसदी टैरिफ इम्पोर्टेड कार और ऑटो पार्ट्स पर लगेगा. ट्रंप को उम्मीद है कि इससे अमेरिकी ऑटो कंपनियों का रेवेन्यू बढ़ेगा लेकिन दूसरी तरफ इससे महंगाई बढ़ने का खतरा भी है क्योंकि टैरिफ का बोझ आखिर में ग्राहकों पर पड़ सकता है.

Advertisement

इसके अलावा ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत और कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान भी किया है. ट्रंप ने इसी महीने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत जैसे कई देश बहुत ज्यादा टैरिफ लेते हैं, अब अमेरिका भी ऐसा ही करेगा. माना जा रहा है कि 2 अप्रैल से एक नया ट्रेड वॉर शुरू हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement