Advertisement

जिसके लिए खालिस्तान समर्थक बने घूम रहे ट्रूडो, उसी नेता ने अब कर दी आलोचना 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जिस सिख नेता के लिए खालिस्तान समर्थक बने घूम रहे हैं. अब उसी सिख नेता ने ट्रूडो की आलोचना की है. ट्रूडो सरकार के एक फैसले के खिलाफ बोलते हुए कनाडाई सांसद ने उसे हास्यास्पद तक बता दिया.

जस्टिन ट्रूडो और जगमीत सिंह (फाइल फोटो) जस्टिन ट्रूडो और जगमीत सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने देश के जिस सिख नेता के लिए खालिस्तान समर्थक बने घूम रहे हैं और भारत के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं, अब उसी सिख नेता ने ट्रूडो की आलोचना की है. कनाडा के सांसद और सरकार में शामिल न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने जस्टिन ट्रूडो के एक फैसले को हास्यास्पद बताया है.  

Advertisement

दरअसल कनाडा इस समय आवास संकट का सामना कर रहा है, जिसका कनाडाई लोगों विशेषकर युवाओं और कम आय वाले परिवारों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है. कनाडाई सांसद जगमीत सिंह ने मंगलवार को पीएम ट्रूडो की आलोचना करते हुए कहा कि देश में आवास संकट का दोष अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर नहीं, बल्कि उन पर ही मढ़ा जाना चाहिए.  

जयशंकर ने लगाई फटकार तो कनाडा देने लगा लोकतंत्र की दुहाई, UN में कहा- विदेशी दखल से खतरा

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, जस्टिन ट्रूडो के आवास संकट ने छात्रों को घर खोजने के लिए संघर्ष करने को मजबूर कर दिया है. छात्रों को दोष देने के बजाय, हमें तत्काल समाधान लागू करना चाहिए. वहीं इस हालात से निपटने के लिए उपायों के बीच, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश सीमित करने का भी प्रस्ताव दिया है. हालांकि जगमीत सिंह ने इसे हास्यास्पद निर्णय बताया है.  

Advertisement

कनाडा में हाउस स्पीकर ने दिया इस्तीफा, पार्लियामेंट में की थी पूर्व नाजी सैनिक की तारीफ

कनाडा में आवास संकट एक गंभीर समस्या 

NDP सांसद ने कहा, गंभीर आवास संकट का सामना करते हुए वे अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं. यह हास्यास्पद है. जगमीत ने ट्रूडो को प्रस्ताव दिया, शैक्षणिक संस्थानों के पास अपने छात्रों को रखने की योजना होनी चाहिए. हाल ही में बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को भी प्रभावित है. हाल ही में कुछ छात्र समूहों ने उचित आवास सुविधाओं की मांग करते हुए अपने परिसरों के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था, जिनमें से अधिकतर भारत से थे.

खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग, हिंदू फोरम ने कहा- कनाडा में बैन हो एंट्री

ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में बताया भारत का हाथ  

दरअसल जस्टिन ट्रूडो ने संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ बताया था. इसके बाद उन्होंने जांच पूरी होने तक भारत के उच्चायुक्त को कनाडा से निष्कासित कर दिया था. वहीं भारत ने इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था. इसके अलावा कनाडा के उच्चायुक्त को नई दिल्ली से निष्कासित कर दिया था. बता दें कि निज्जर की 18 जून को सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.  

Advertisement

खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स पर ताबड़तोड़ एक्शन, पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में 50 ठिकानों पर NIA के छापे

सिख नेता ने जताई ट्रूडो सरकार से निराशा

ट्रूडो ने भारत से रिश्ते इन्हीं सिख नेताओं और खालिस्तान समर्थकों की वजह से खराब किए थे, लेकिन ये नेता आए दिन ट्रूडो को ही आएना दिखाते रहते हैं. इसके अलावा जगमीत सिंह ने एक अन्य मामले पर भी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से निराशा जताई है. दरअसल एक रिपोर्ट आई थी कि कनाडा में बीते दो चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप के प्रयास हुए थे, लेकिन सरकार ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement