Advertisement

कनाडा के मशहूर भारतीय मूल के नेता ने भारतीय फैशन डिजायनर से की सगाई

जगमीत सिंह अल्पसंख्यक समुदाय के पहले ऐसे नेता हैं जो कनाडा में एक संघीय पार्टी को लीड करते हैं. उन्होंने 27 वर्षीय गुरकिरन कौर को एक प्राइवेट पार्टी में प्रपोज किया.

कनाडा के नेता जगमीत सिंह ने की मंग्नी कनाडा के नेता जगमीत सिंह ने की मंग्नी
अंकुर कुमार
  • ओटावा ,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

कनाडा में अल्पसंख्यक समुदाय के चर्चित नेता जगमीत सिंह की सगाई की खबर आई है. कनाडा की नई डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के अध्यक्ष जगमीत सिंह भारतीय मूल की फैशन डिजायनर गुरकिरन कौर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एनडीपी अध्यक्ष जगमीत सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की फोटो भी शेयर की.

Advertisement

परिवार के सामने रखा शादी का प्रस्ताव

बता दें कि जगमीत सिंह अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे पहले नेता हैं, जो कनाडा में एक संघीय पार्टी को लीड करते हैं. उन्होंने 27 वर्षीय गुरकिरन कौर को मंगलवार के दिन एक प्राइवेट पार्टी में प्रपोज किया.

सीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जगमीत सिंह ने गुरकिरन के परिवार और दोस्तों के सामने शादी का प्रस्ताव रख, कौर को आश्चर्यचकित कर दिया. पार्टी भी उसी रेस्तरां में थी, जहां उनकी पहली डेट थी.

दिसंबर में रखा पर्सनल लाइफ को मीडिया के सामने

बता दें कि जगमीत सिंह की पर्सनल लाइफ कभी सार्वजनिक चर्चा का हिस्सा नहीं रही. वह हमेशा से ही रिलेशनशिप में होने के सवालों को नकारते रहे हैं. दिसंबर में उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने अपनी सगाई की बात रखी. 

कनाडा के बाद अब US के गुरुद्वारों में भी भारतीय राजनयिकों के प्रवेश पर पाबंदी

Advertisement

रिश्ते को लेकर हैं उत्साहित  

'द टोरंटो स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, जब उनसे यह खबर सार्वजनिक करने के फैसले पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह इस रिश्ते को लेकर बहुत उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि मैं इस कदम को आगे बढ़ाने के लिए बहुत उत्साही हूं.

कनाडा की बड़ी पार्टियों में से है NDP

जगमीत सिंह कनाडा के मशहूर नेताओं में से एक हैं. उन्होंने एनडीपी की बागडोर अक्टूबर 2017 में संभाली. दिसंबर में पब्लिक पॉलिसी रिसर्च ग्रुप एंगस रीड की ओर से किए गए एक सर्वे के मुताबिक कनाडा में जगमीत को पसंद करने वालों की संख्या 39 फीसद थी. प्रभावशाली लोगों की इस लिस्ट में डेब्यू करने के साथ जगमीत को मिला यह आंकड़ा उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement