Advertisement

जहाज में खराबी के चलते भारत में ही रुके हैं ट्रूडो, अब कनाडा से आ रहा बैकअप प्लेन

रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जब स्वदेश रवाना होने वाले थे उसी वक्त उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी वजह से उन्हें भारत में ही रुकना पड़ा. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और वहां के अन्य जी-20 प्रतिनिधिमंडल को भारत से वापस ले जाने के लिए एक बैकअप विमान आ रहा है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो-रॉयटर्स) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

नई दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. जिसकी वजह से उन्हें भारत में रुकना पड़ा. वहीं, कनाडाई अंग्रेजी अखबार CTV के मुताबिक, भारत में फंसे पीएम ट्रूडो और कनाडाई प्रतिनिधिमंडल को लेने के लिए एक बैकअप विमान आ रही है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा का एक पोलारिस विमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडाई जी-20 प्रतिनिधिमंडल को लेने के लिए भारत आ रही है.

कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, एक बैकअप एयरबस जस्टिन ट्रूडो और प्रतिनिधिमंडल को वापस लाने के लिए CFC002 ट्रेंटन से भारत रवाना हो गया है. हवाई जहाज ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के मुताबिक, एयरबस स्थानीय समयानुसार रविवार रात 8 बजे सीएफबी ट्रेंटन से रवाना हुआ. और सोमवार तड़के इंग्लैंड में रुका. फिलहाल एयरबस CFC002 भारत आ रहा है. 

प्रधानमंत्री ट्रूडो के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने एक बयान में कहा है कि हम कल सुबह प्रस्थान के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन हालात अभी अस्थिर है.

रात भर में ठीक नहीं किया जा सका

जी-20 शिखर सम्मेलन संपन्न होने के बाद जस्टिन ट्रूडो रविवार रात नई से प्रस्थान करने वाले थे. लेकिन उड़ान से पूर्व जांच के दौरान जहाज में तकनीकी खराबी के कारण कनाडाई सशस्त्र बलों ने विमान CFC001 को रोक दिया, जिसे रात भर ठीक नहीं किया जा सका. कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग (डीएनडी) का कहना है कि component में मेंटेनेंस प्रॉब्लम है जिसे बदलना होगा. 

Advertisement

रक्षा विभाग की ओर से जारी विमान में कहा गया है, "आरसीएएफ के लिए सभी यात्रियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और उड़ान-पूर्व सुरक्षा जांच हमारे सभी उड़ान प्रोटोकॉल का एक नियमित हिस्सा है. विमान में आई खामी का उजागर इस बात का सबूत है कि ये प्रोटोकॉल प्रभावी हैं."

 पीएम मोदी के साथ की थी मुलाकात

इससे पहले रविवार शाम को ही टूडो ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जस्टिन ट्रुडो 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे. रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. बैठक में कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद का मुद्दा प्रमुख विषयों में से एक था.

द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-कनाडा संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं.

पीएम मोदी ने कनाडा में उग्रवादी तत्वों की जारी भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में हमारी कड़ी चिंताओं से अवगत कराते हुए कहा कि ये तत्व अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं, भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को धमकी दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement