Advertisement

'दुर्भाग्य से ऐसे नेता जीत...', ट्रंप ने उड़ाया था ट्रूडो का मजाक, अब कनाडाई PM ने किया पलटवार

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर कह दिया था. अब कनाडा के पीएम ने ट्रंप पर पलटवार किया है और कहा है कि कमला हैरिस की हार महिला अधिकारों के लिए झटका है.

डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है (Photo- Reuters) डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो में जुबानी जंग की स्थिति बन गई है. एक तरफ ट्रंप ट्रूडो का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे तो वहीं, ट्रूडो भी ट्रंप पर निशाना साध रहे हैं. ट्रंप ने हाल ही में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बताते हुए ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर कह दिया था. अब ट्रूडो ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए उनकी विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया है. ट्रूडो ने कहा है कि अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस की हार महिलाओं की प्रगति के लिए एक झटका है.

Advertisement

ओटावा में 'Equal Voice' नामक संगठन के एक समारोह में बोलते हुए ट्रूडो ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों पर रूढ़िवादी ताकतें हमला कर रही हैं. उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो नेता महिला अधिकारों के विरोध में हैं, खासकर गर्भपात के महिला अधिकारों के खिलाफ हैं, वो दुर्भाग्य से अक्सर जीत रहे हैं.'

ट्रंप पर ट्रूडो का यह सीधा हमला था क्योंकि रिपब्लिकन नेता हमेशा गर्भपात के खिलाफ रहे हैं. ट्रूडो का कहना है कि उनके जैसे नारीवादियों (Feminists) को आने वाली चुनौतियों के बारे में साफ होना चाहिए.

ट्रूडो ने कहा, 'हमें एक कठोर, स्थिर प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए था. और फिर भी, कुछ सप्ताह पहले ही, अमेरिका ने अपनी पहली महिला राष्ट्रपति को न चुनने के लिए मतदान किया.' उन्होंने आगे कहा कि 'महिलाओं के अधिकार और महिलाओं की प्रगति' पर हमला हो रहा है.

Advertisement

ट्रंप ने क्या कहा था कि ट्रूडो ने बनाया निशाना

ट्रंप और ट्रूडो के बीच जुबानी जंग की शुरुआत टैरिफ के मुद्दे से हुई. ट्रंप ने जीतने के तुरंत बाद ही कह दिया था कि 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालते ही वो कनाडा और मैक्सिको से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 25% का टैरिफ लगाएंगे जो तब तक नहीं हटेगा जब तक कि दोनों देश अपनी सीमा से अमेरिका में आने वाले अवैध प्रवासियों और ड्रग्स पर शिकंजा नहीं कसते. 

ट्रंप की इस धमकी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो उनसे मिलने अमेरिका पहुंच गए. ट्रंप के साथ डिनर के दौरान ट्रूडो ने उनसे कहा कि अमेरिका अगर कनाडाई सामानों पर टैरिफ का बोझ लादेगा तो उसकी अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी. ट्रूडो की इस बात पर कथित तौर पर ट्रंप ने कहा कि 'कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य' बन सकता है.

इस मुलाकात के बाद मंगलवार को अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ पर ट्रंप ने लिखा, 'महान कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ मिलकर डिनर करना बहुत अच्छा रहा.'

इस पोस्ट से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने टैरिफ को लेकर ट्रंप पर निशाना साधा था. उन्होंने एक भाषण में कहा कि अगर अमेरिका कनाडा के सामानों पर 25% टैरिफ लगाता है तो इसका जवाब दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement