Advertisement

'नफरत खत्म होगी और तानाशाह मरेंगे' चैपलिन के भाषण से जेलेंस्की ने की कान्स फिल्म महोत्सव की शुरुआत

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सिनेमा जगत से अपील करते हुए कहा, "सिनेमा का चुप न रहना जरूरी है." उसे हमेशा "आजादी के पक्ष में" होना चाहिए.

कान्स फिल्म महोत्सव में जेलेंस्की (फोटो- एजेंसी) कान्स फिल्म महोत्सव में जेलेंस्की (फोटो- एजेंसी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:48 AM IST
  • जेलेंस्की के संबोधन से कान्स फिल्म महोत्सव की शुरुआत
  • 28 मई तक चलेगा फिल्म महोत्सव

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के संबोधन के साथ कान्स फिल्म महोत्सव के 75वें संस्करण की शुरुआत हुई. उन्होंने भविष्य के फिल्म निर्माताओं से आग्रह किया कि वो फासीवाद पर व्यंग्य का जश्न मनाएं और चुप न रहें. इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एडॉल्फ हिटलर पर चार्ली चैपलिन के व्यंग्य की सराहना की.

चैपलिन के भाषण से की शुरुआत

जेलेंस्की ने 1940 में द्वितीय विश्व युद्ध के शुरुआती दिनों में जारी हुआ चैपलिन का अंतिम भाषण "द ग्रेट डिक्टेटर" को उद्धृत करते हुए कहा, "लोगों की नफरत समाप्त हो जाएगी और तानाशाह मर जाएंगे और वह शक्ति जो उन्होंने लोगों से ली थी, उनके पास वापस लौट जाएगी." जेलेंस्की ने सिनेमा जगत से अपील करते हुए कहा, "सिनेमा का चुप न रहना जरूरी है." यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, "हमें एक नए चैपलिन की जरूरत है जो यह प्रदर्शित करे कि हमारे समय का सिनेमा चुप नहीं है."

Advertisement

"आजादी के पक्ष" में रहे सिनेमा 

उन्होंने अनुरोध किया कि सिनेमा हमेशा "आजादी के पक्ष में" होना चाहिए. उन्होंने ये टिप्पणी लाइव सैटेलाइट वीडियो संबोधन में कीं, जब लोग मिशेल हजानाविसियस की जोंबी कॉमेडी "फाइनल कट" के प्रीमियर के लिए एकत्र हुए थे. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने हस्ताक्षर वाले जैतूनी हरे रंग की शर्ट पहनी हुई थी. जब जेलेंस्की ने सिनेमा और वास्तविकता के बीच संबंध के बारे में विस्तार से बात की तो हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

 

"द ग्रेट डिक्टेटर"  की तरह बताए यूक्रेन के हालात 

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की "एपोकैलिप्स नाउ" और चार्ली चैपलिन की "द ग्रेट डिक्टेटर" जैसी फिल्मों की तरह की यूक्रेन की वर्तमान परिस्थितियां बताईं. यहां तक ​​​​कि "द आर्टिस्ट" फिल्म निर्माता हज़ानाविसियस की नवीनतम फिल्म "फाइनल कट" का नाम बदलकर "जेड" कर दिया गया था, क्योंकि यूक्रेनी प्रदर्शनकारियों ने नोट किया था कि पत्र जेड यूक्रेन में रूस के युद्ध के लिए समर्थन का प्रतीक है. बता दें कि 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल मंगलवार 17 मई से शुरू हुआ और 28 मई तक चलेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement