Advertisement

चीन विरोधी जेवियर होंगे अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति, इस वजह से रैलियों में साथ लाते थे आरी

जेवियर को राष्ट्रपति चुनाव में 56% वोट मिले. उन्होंने अर्जेंटीना के पूर्व वित्त मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सर्जिया मासा को मात दी. उन्होंने 44% वोट मिले. जेवियर माइली के समर्थकों ने अर्जेंटीना में जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति होंगे जेवियर माइली (फोटो: AFP) अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति होंगे जेवियर माइली (फोटो: AFP)
aajtak.in
  • ब्यूनस आयर्स,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

अर्जेंटीना के दक्षिणपंथी नेता जेवियर माइली ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. जेवियर अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति होंगे. अर्जेंटीना इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है. जेवियर ने इस चुनाव में लोगों को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए कई बड़े वादे किए हैं. इनमें अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक को खत्म करके नई व्यवस्था लागू करना भी शामिल है. 

Advertisement

जेवियर को राष्ट्रपति चुनाव में 56% वोट मिले. उन्होंने अर्जेंटीना के पूर्व वित्त मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सर्जिया मासा को मात दी. उन्होंने 44% वोट मिले. जेवियर माइली के समर्थकों ने अर्जेंटीना में जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इस दौरान कई जगह पर आतिशबाजी की गई, हजारों की संख्या में समर्थकों ने इकट्ठा होकर जेवियर के समर्थन में नारेबाजी की.

कौन हैं जेवियर?

जेवियर का जन्म 22 अक्टूबर 1970 में हुआ. वे दक्षिणपंथी नेता हैं. वे अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था में शॉक थेरेपी की बात करते हैं. उन्होंने केंद्रीय बैंक को खत्म करके अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नई व्यवस्था लाने का वादा किया है. इसके अलावा वे गर्भपात की नीतियों का विरोध करते हैं. वे बंदूक कानूनों को लचीला बनाने के पक्षधर हैं. उन्होंने पिछले दिनों अर्जेंटीना के पोप फ्रांसिस की भी आलोचना की थी. वे सेक्स एजुकेशन का विरोध करते आए हैं. उनका कहना है कि इससे ब्रेनवॉश होता है. 

Advertisement

अपने साथ लेकर चलते थे आरी

जेवियर को अकसर अपनी रैलियों में एक 'आरी' (Chainsaw) के साथ देखा जाता है. इसे उनके कटौती के वादों के प्रतीक के तौर पर माना जाता है. हालांकि, अपनी उदारवादी छवि को नुकसान होने के डर से कुछ ही हफ्ते पहले उन्होंने इसे अपने साथ रखना बंद कर दिया. 

चीन-ब्राजील के आलोचक

जेवियर माइली चीन विरोधी माने जाते हैं. वे चीन के अलावा ब्राजील की भी खुली आलोचना करते हैं. जेवियर का कहना है कि वे किसी भी कम्युनिस्ट देश के साथ कोई सौदा नहीं करेंगे. हालांकि, उनके चुनाव जीतने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लूला सिल्वा ने उन्हें बधाई दी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement