Advertisement

काठमांडू से जाते समय शोभराज ने दी धमकी, नेपाल के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जेल प्रशासन ने 22 दिसंबर को शोभराज की रिहाई से इनकार कर दिया था. प्रशासन का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में यह उल्लेख नहीं है कि किस मुकदमे में रिहा करने को कहा गया. इसके अलावा शोभराज के वकीलों को भी मिलने नहीं दिया गया.

चार्ल्स शोभराज को डिपोर्ट किया गया. चार्ल्स शोभराज को डिपोर्ट किया गया.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

नेपाल की जेल में 19 साल से बंद बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज को शुक्रवार शाम को डिपोर्ट कर दिया गया. उसे त्रिभुवन एयरपोर्ट से कतर एयर के विमान में बैठाया गया. दोहा एयरपोर्ट से वह पेरिस के लिए फ्लाइट लेगा. चार्ल्स ने विमान में बैठने से पहले सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों से कहा कि वो फ्रांस जाकर नेपाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेगा.  

Advertisement

बिकिनी किलर शोभराज ने कहा कि उसने लिखित में कहा था मीडिया/पत्रकारों को दूर रखा जाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उसकी प्राईवेसी खत्म की गई. इसलिए वो नेपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगा. शोभराज ने ये भी कहा कि उसे अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा करना है. उसका कहना है कि अनुमति के बगैर जो पुस्तकें लिखी गई और पूछे बिना फिल्म और वेब सीरीज बनाई गई, उन सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा.  

नेपाल में प्रवेश करने पर 10 साल का बैन 

फ्रांस दूतावास ने शोभराज के नाम पर ट्रेवल डॉक्टयूमेंट इमीग्रेशन को पहले ही सौंप दिए गए थे. इससे पहले गृह मंत्रालय की एक आकस्मिक बैठक में शोभराज को डिपोर्ट करने और 10 साल तक नेपाल में दोबारा प्रवेश पर बैन लगाने का फैसला किया. नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने उसे जेल में उम्र पूरी कर लेने की वजह से रिहा करने का फैसला सुनाया था. कोर्ट के जज सपना प्रधान मल्ला और तिल प्रसाद श्रेष्ठ की बेंच ने शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया था. 

Advertisement

जेल प्रशासन ने रिहा करने से कर दिया था इनकार 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी जेल प्रशासन ने 22 दिसंबर को शोभराज की रिहाई से इनकार कर दिया था. प्रशासन का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अस्पष्ट है. उसमें यह उल्लेख नहीं है कि किस मुकदमे में रिहा करने को कहा गया. इसके अलावा शोभराज के वकीलों को भी मिलने नहीं दिया गया. दरअसल चार्ल्स शोभराज पर कई मामले चल रहे हैं. इस समय शोभराज दो विदेशी युवतियों की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा था. इसके अलावा शोभराज एक हत्या के प्रयास और जेल में हुए मर्डर अटेम्ट मामले में भी दोषी पाया गया था. 

विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाता था शोभराज 

चार्ल्स शोभराज का जन्म 6 अप्रैल 1944 को वियतनाम के साइगॉन में हुआ था. उसकी मां वियतनाम की नागरिक थी, जबकि पिता भारतीय थे. उसके जन्म के वक्त वियतनाम पर फ्रांस का कब्जा था. फ्रांस के कब्जे वाले देश में पैदा होने के कारण शोभराज के पास फ्रांस की नागरिकता है. चार्ल्स शोभराज का असली नाम हतचंद भाओनानी गुरुमुख चार्ल्स शोभराज बताया जाता है. शोभराज अक्सर विदेशी पर्यटकों को ही निशाना बनाता था. उस पर 20 से ज्यादा लोगों की हत्या का आरोप है. वो इन पर्यटकों से दोस्ती करता था. उन्हें ड्रग्स देता था और हत्या करके उनका सामान लूट लेता था. दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में वह 2003 से नेपाल की जेल में बंद था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement