Advertisement

चिली में ब्लैकआउट से बिगड़े हालात, लगाना पड़ा नाइट कर्फ्यू, सरकार ने किया इमरजेंसी का ऐलान

चिली की राजधानी सैंटियागो समेत देश के 16 में से 14 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद सरकार ने देश में नाइट कर्फ्यू और इमरजेंसी लगाने का ऐलान कर दिया है. चिली सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से सड़कों पर सेना उतार दी है.

चिली में ब्लैकआउट से बिगड़े हालात (प्रतीकात्मक तस्वीर) चिली में ब्लैकआउट से बिगड़े हालात (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

दक्षिण अमेरिकी देश चिली में पावर कट से हालात बिगड़ गए हैं. मंगलवार की रात पावर कट के कारण राजधानी सैंटियागो समेत देश के 16 में से 14 क्षेत्र अंधेरे में डूब गए. आम गतिविधियां ठप हो गईं, यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लग गया, मेट्रो सेवा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई. इंटरनेट सेवाएं ठप हो गईं, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और खदानों में खनन का कार्य भी ठप हो गया. हालात इतने बिगड़ गए कि सरकार को कर्फ्यू लगाना पड़ गया, सेना उतारनी पड़ी और अब इस दक्षिणी अमेरिकी देश में आपातकाल की घोषणा भी कर दी गई है.

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक किसी भी इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल नहीं हो सकी है और अधिकारी आपूर्ति सामान्य करने की कोशिशों में जुटे हैं. हालात को देखते हुए सरकार ने देश में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है और ये भी कहा है कि रात में अनिवार्य कर्फ्यू भी लागू रहेगा. दुनिया के सबसे बड़े तांबा उत्पादक चिली के तांबा उत्पादकों ने खनन कार्य रोक दिया है. चिली सरकार में आंतरिक मामलों की मंत्री कैरोलिना टोहा ने कहा है कि ब्लैकआउट के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: China Taiwan Dispute: चीन ने किया 'LIVE फायर' ड्रिल का ऐलान तो ताइवान ने भेज दी सेना, बढ़ी टेंशन

चिली की आंतरिक मामलों की मंत्री ने कहा है कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसीलिए कर्फ्यू, आपातकाल लागू करने जैसे कदम उठाए गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार यातायात व्यवस्था बहाल करने, अराजकता रोकने के लिए अंधेरी सड़कों पर सुरक्षा बलों को उतार रही है. कैरोलिना टोहा ने ये भी कहा कि अस्पताल, जेल और अन्य सरकारी इमारतों में जरूरी उपकरण चालू रहें, इसके लिए जेनरेटर का उपयोग किया जा रहा है. सैंटियागो समेत अलग-अलग शहरों में सुरंगों और मेट्रो स्टेशनों से यात्रियों को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादी और बच्चों में अचानक बढ़ गई दक्षिण कोरियाई लोगों की रुचि, तेजी से बदले आंकड़े

गौरतलब है कि प्रशांत महासागर के दक्षिणी तट पर स्थित देश चिली करीब 4300 किलोमीटर लंबा है. दुनिया का सबसे संकरा देश चिली तांबा उत्पादन के लिए वैश्विक पहचान रखता है. इस तटीय देश के पर्यटन स्थल वालपाराइसो में भी बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को भी निकाला जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ट्रैफिक लाइट्स बंद नजर आ रही हैं जिसे लेकर लोग भ्रमित दिख रहे हैं. लोग भूमिगत मेट्रो में टॉर्च के तौर पर अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement