Advertisement

चिली में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग, आपातकाल की घोषणा

चिली की राजधानी सैंटियागो में सरकार के खिलाफ हुई एक रैली में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. इस रैली को चिली सरकार के खिलाफ 1990 के बाद का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है.

चिली में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Photo- Aajtak) चिली में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Photo- Aajtak)
aajtak.in/IANS
  • सैंटियागो,
  • 27 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

  • सैंटियागो में सरकार के खिलाफ संग्राम
  • लाखों लोग कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन
  • हिंसक प्रदर्शन के बाद आपातकाल लागू

चिली की राजधानी सैंटियागो में सरकार के खिलाफ हुई एक रैली में 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. इस रैली को चिली सरकार के खिलाफ 1990 के बाद का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है. बता दें कि 1990 में तानाशाह अगुस्तो पिनोशे के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था.

Advertisement

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी की प्लाजा इटालिया स्क्वॉयर में शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर को लोगों की भारी भीड़ जमा हुई थी. म्यूनिसिपल गवर्नमेंट के अनुसार, प्रदर्शन स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू हुआ और करीब एक घंटे में ही 10 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए.

राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग

रैली में कुछ लोग एक बड़े बैनर के साथ आए थे, जिसमें 'चिली वोक अप' का नारा लिखा हुआ था, जो कि देश के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के इस्तीफे की मांग को लेकर था. यह प्रदर्शन सैंटियागो में 18 अक्टूबर को मेट्रो किराए में वृद्धि को लेकर कुछ छात्रों ने शुरू किए थे, जिसने बाद में विकराल रूप ले लिया.

प्रदर्शन के दौरान चिली के नागरिक कम पेंशन, वेतन, महंगी इलेक्ट्रिसिटी, गैस, विश्वविद्यालय की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सुरक्षाबलों की कार्रवाई की निगरानी रखने वाले राष्ट्रीय मानवधिकार संस्थान (आईएनडीएच) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, प्रदर्शन की वजह से अबतक 2,840 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

हिंसक प्रदर्शन के बाद इमजेंसी

गौरतलब है कि बीते 18 अक्टूबर को प्रदर्शनकारियों की सैंटियागो के कई हिस्सों में दंगा विरोधी पुलिस के साथ झड़प हुई और कई स्टेशनों पर हमलों के बाद मेट्रो सेवा को बंद कर दिया गया. शहर में कई जगहों पर हुई हिंसा के दौरान करीब 16 बसों को आग लगा दी गई और एक दर्जन मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद राष्ट्रपति ने 18 अक्टूबर की आधी रात को आपालकाल लगाने की घोषणा की. इमरजेंसी शुरुआती तौर पर 15 दिनों के लिए लगाया गया है. इस दौरान सार्वजनिक गतिविधियों और सभा करने पर पाबंदी है.

                                                - आईएएनएस इनपुट के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement